दिल्ली के कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के बाद कानपुर जिला प्रशासन भी जाग गया है। केडीए उपाध्यक्ष ने टीमें गठित कर सभी कोचिंग सेंटरों, अस्पतालों, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, अस्पतालों की जांच के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली हादसे के बाद जागी सरकारी मशीनरी : केडीए उपाध्यक्ष ने कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को जांचने के आदेश दिए
Jul 31, 2024 01:22
Jul 31, 2024 01:22
केडीए उपाध्यक्ष ने सभी कोचिंग सेंटरों के साथ सभी शैक्षिणिक संस्थानों, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, अस्पतालों के बेसमेंट के जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए अलग-अलग चार टीमें बनाई गई हैं। इसमें प्रवर्तन से लेकर अभियंत्रण तक का स्टाफ रहेगा। टीम यह देखेगी कि जो बेसमेंट बने हैं, उनके नक्शे पास हैं या नहीं।
मानकों की होगी चेकिंग
नक्शें में जिस प्रकार का बेसमेंट है, उसके विपरीत निर्माण तो नहीं हुआ है। इसके साथ ही बेसमेंट में सीवर और ड्रेनेज सिस्टम को चेक किया जाएगा। बिल्डिंग निर्माण में मानकों का ख्याल रखा गया है या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी। मंगलवार को टीमें अपने कार्य में जुटेंगी।
तत्काल की जाएगी कार्रवाई
केडीए उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन प्रभारियों और सचिवों को निर्देश दिए हैं कि जहां भी खामियां पाई जाएं उनपर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। कानपुर शहर में 25 हजार कोचिंग सेंटर हैं। बड़े कोचिंग संस्थानों की संख्या 243 है। वहीं, 400 से ज्यादा प्राइवेट हॉस्पिटल हैं। बड़े व्यवसायिक संस्थानों की संख्या 75 के आसपास है।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 PM
कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें