Kanpur News: साप्ताहिक बंदी के दिन भी खुलेगा गोविंदनगर बाजार, व्यापार मंडल ने बैठक में लिया निर्णय

साप्ताहिक बंदी के दिन भी खुलेगा गोविंदनगर बाजार, व्यापार मंडल ने बैठक में लिया निर्णय
UPT | गोविंदनगर बाजार की फ़ोटो

Jan 03, 2025 10:33

कानपुर शहर वासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है। गोविंद नगर व्यापार मंडल ने मंगलवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी के दौरान बाजार खोलने का निर्णय लिया है।

Jan 03, 2025 10:33

Kanpur News: कानपुर शहर वासियों के लिए एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है। गोविंद नगर व्यापार मंडल ने मंगलवार को होने वाली साप्ताहिक बंदी के दौरान बाजार खोलने का निर्णय लिया है।यह निर्णय 13 जनवरी को सिख व पंजाबी समुदाय का महत्वपूर्ण त्योहार लोहड़ी व 14 को मकर संक्रांति का त्यौहार है।इसको लेकर यह फैसला किया गया है।इसलिए 7 जनवरी को गोविंद नगर बाजार की साप्ताहिक बंदी होने के बावजूद भी बाजार खुला रहेगा।

7 जनवरी को साप्ताहिक बंदी वाले दिन भी खुलेगा बाजार

बता दे की 13 जनवरी को सिख व पंजाबी समुदाय का महत्वपूर्ण त्यौहार लोहड़ी व 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार है।इसलिए इस मंगलवार 7 जनवरी को गोविंद नगर बाजार खुला रहेगा। वैसे तो मंगलवार का साप्ताहिक अवकाश होने के चलते गोविंद नगर बाजार बंद रहता था,लेकिन इस मंगलवार यह बाजार खुला रहेगा। गोविंद नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रकाश वीर आर्य ने बताया कि साप्ताहिक बंदी के दिन गोविंद नगर बाजार खुला रखने का फैसला व्यापार मंडल की बैठक में लिया गया है। बैठक में अंकुर खन्ना, सरदार हरप्रीत सिंह, मनीष खन्ना,अरुण कुमार बाजपेई,राजेश शेट्टी ,नवीन आदि शामिल है।

Also Read

जम्मू हादसे में कानपुर के जवान पवन यादव हुए शहीद, परिवार में शोक की लहर

5 Jan 2025 12:41 PM

कानपुर नगर Kanpur News: जम्मू हादसे में कानपुर के जवान पवन यादव हुए शहीद, परिवार में शोक की लहर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में हुए हादसे में कानपुर शिवराजपुर के दुर्गापुर गांव में रहने वाले जवान पवन यादव (38) की एक हादसे में मौत हो गई। परिवार को हादसे में शहीद होने की जानकारी मिलने के बाद से रो रोकर बुरा हाल है। और पढ़ें