कानपुर के मशहूर गुटखा कारोबारी की पत्नी प्रीति मखीजा की एक्सप्रेसवे पर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें प्रीति मखीजा की मौत हो गई। दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ती का इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
दर्दनाक हादसा : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, गुटखा कारोबारी की पत्नी प्रीति मखीजा की मौत
Sep 15, 2024 01:21
Sep 15, 2024 01:21
केसर पान मसाला के निर्माता हरीश मखीजा और कानपुर के प्रतिष्ठित होटल लैंडमार्क के मालिक दीपक कोठारी परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आगरा जा रहे थे। एक कार में हरीश की पत्नी प्रीति और दीपक की पत्नी दीप्ती थीं। जबकि दूसरी गाड़ी में दीपक कोठारी, हरीश और तिलकराज शर्मा थे। शाम छह बजे माइल स्टोन 79 के पास एक्सप्रेसवे पर पानी से भरे गड्ढे में जाने पर टायर फट गया। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
प्रीति मखीजा मृत घोषित किया
एक्सप्रेसवे पर हादसे की सूचना पर यूपीडा और करहल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एंबुलेंस से प्रीति, दीप्ती और कार चालक को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां प्रीति मखीजा को मृत घोषित कर दिया गया। एसडीएम सैफई, सीओ और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने घायलों का हाल जाना।
काफी पीने के बाद एक कार में बैठी थीं प्रीति-दीप्ती
एक्सप्रेसवे पर हादसे की सूचना मिलने के बाद कानपुर से बड़ी संख्या में मित्र और परिजन अस्पताल पहुंच गए। एक काफी ने कारोबारियों की जान बचा ली। करहल कट के पास फूड कोट में सभी ने एक साथ काफी पी। इसके बाद प्रीति और दीप्ती एक कार में बैठ गईं थीं, और दूसरी कार में तिलकराज शर्मा, हरीश मखीजा, दीपक कोठारी हो गए थे। इसके बाद प्रीति मखीजा की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Also Read
15 Jan 2025 10:37 AM
फर्रुखाबाद में एक लिपिक का शव कमरे में मिलने और उसकी मौत जहरीली गैस से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके। और पढ़ें