कानपुर में एकता हत्याकांड में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जिम ट्रेनर ने पांच फिट गहरा गड्ढा 45 मिनट में खोदकर शव दबा दिया। लेकिन यह कैसे हो सकता है, पांच फिट गहरा गड्ढा खोदा गया और आसपास किसी भनक नहीं लगी।
Ekta Murder Case : एकता की लाश को कार में लेकर घूमता रहा जिम ट्रेनर, गंगा बैराज में नहीं मिला मौका तो डीएम आवास के बगल में गड्ढा खोदकर गाड़ा शव
Oct 28, 2024 11:01
Oct 28, 2024 11:01
- जिम ट्रेनर एकता के शव कार में लेकर ठिकाने लगाने की फिराक में घूमता रहा।
- गंगा बैराज में एकता की लाश को ठिकाने लगाने चाहता था, मौका नहीं मिलने पर पहुंचा था बिठूर।
- हत्यारोपी विमल सोनी कई अधिकारियों को भी देता था ट्रेनिंग।
पुलिस का कहना है कि विमल 24 जून की दोपहर फिर ऑफिसर्स क्लब पहुंचा और शव बाहर निकाला। उसने गड्ढे को और गहरा किया, इसके बाद उसमें शव दफना कार मौके से भाग निकला। लेकिन हैरानी वाली बात है कि डीएम आवास से सुरक्षा चौकी सात मीटर की दूरी पर है। जहां पर 24 घंटे पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं। ठीक उसके पास में ऑफिसर्स कॉलोनी है। जिसमें प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारी रहते हैं। ऐसी जगह पर जिम ट्रेनर ने महिला का शव गड्ढा खोदकर दफना दिया गया और किसी को भनक तक नहीं लगी।
पति ने किया इंकार
एकता गुप्ता के पति राहुल ने प्रेम प्रसंग की बात से इंकार किया है। विमल के शादी के दावे को परिजन ही खारिज कर रहे हैं। विमल के परिजनों का कहना है कि डेढ़ साल पहले सगाई टूट गई थी। जेसीपी हरीश चंदर के मुताबिक विमल ने दावा किया है कि उसके एकता से प्रेम संबंध थे। उसकी शादी तय होने से एकता नाराज थी। सुबह जिम आने पर एकता ने नाराजगी जताई, इसपर विमल उसे कार से लेकर गया और मुंह मारा और गलाघोंट कार हत्या कार दी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत कि वजह स्पष्ट नहीं हो सकी
एकता गुप्ता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। अब सैंपल जांच के लिए विशेषज्ञ के पास भेजें जाएंगे। डॉक्टरों का कहना है कि शव के रूप में केवल कंकाल मिला है। जिसमें मौत का कारण पता लगाता मुश्किल है। जब शव बरामद किया गया था, तब गले में केवल रस्सी लिपटी थी। रविवार को एकता के शव का पोस्टमॉर्टम तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया। इसके साथ ही पोस्टमॉर्टम की वीडियो और फोटो ग्राफी भी कराई।
Also Read
22 Nov 2024 02:38 PM
औरैया में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पूरा परिवार ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। और पढ़ें