कन्नौज में बाइक और ई-रिक्शा के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार तिर्वा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
Kannauj Road Accident : बाइक और ई-रिक्शा के बीच जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर
Nov 07, 2024 18:04
Nov 07, 2024 18:04
- कन्नौज में बाइक और ई-रिक्शा के बीच सीधी टक्कर
- बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत
- इस दर्दनाक हादसे में तीन की हालत गंभीर
छिबरामऊ थाना क्षेत्र स्थित कैरदा रोड पर हरिहरपुर निवासी गौरव दीक्षित ई-रिक्शा से धान के पैकेट बेचने के लिए निगम मंडी जा रहे थे। ई-रिक्शा मोनू चला रहा था, नारायण रिफ़लिंग स्टेशन के पास कैरदा रोड पर छिबरामऊ से वापस अपने गांव अहीरुआ राजारामपुर जा रहे आसिफ की बाइक और ई-रिक्शा के बीच टक्कर हो गई।
घायलों की हालत गंभीर
इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आसिफ से साथ बाइक पर बैठा भांजा समीर के साथ ही ई-रिक्शा सवार गौरव और चालक मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को पहले 100 शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद तीनों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
चार भाइयों में सबसे छोटा था आसिफ
हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। आसिफ की मौत और समीर की हालत गंभीर होने पर परिवार में कोहराम मच गया। आसिफ भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। कोतवाल का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
7 Nov 2024 06:16 PM
कानपुर की सीसामऊ सीट का उपचुनाव बड़ा ही दिलचस्प हो गया है। सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में जुटी हैं। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविंदर सिंह ने सिख समाज के लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील की है। और पढ़ें