Kannauj Road Accident : बाइक और ई-रिक्शा के बीच जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

बाइक और ई-रिक्शा के बीच जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Nov 07, 2024 18:04

कन्नौज में बाइक और ई-रिक्शा के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार तिर्वा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

Nov 07, 2024 18:04

Short Highlights
  • कन्नौज में बाइक और ई-रिक्शा के बीच सीधी टक्कर
  • बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत
  • इस दर्दनाक हादसे में तीन की हालत गंभीर
Kannauj News : यूपी के कन्नौज से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। गुरुवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक और ई-रिक्शा के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

छिबरामऊ थाना क्षेत्र स्थित कैरदा रोड पर हरिहरपुर निवासी गौरव दीक्षित ई-रिक्शा से धान के पैकेट बेचने के लिए निगम मंडी जा रहे थे। ई-रिक्शा मोनू चला रहा था, नारायण रिफ़लिंग स्टेशन के पास कैरदा रोड पर छिबरामऊ से वापस अपने गांव अहीरुआ राजारामपुर जा रहे आसिफ की बाइक और ई-रिक्शा के बीच टक्कर हो गई।

घायलों की हालत गंभीर 
इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आसिफ से साथ बाइक पर बैठा भांजा समीर के साथ ही ई-रिक्शा सवार गौरव और चालक मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को पहले 100 शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद तीनों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

चार भाइयों में सबसे छोटा था आसिफ 
हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। आसिफ की मौत और समीर की हालत गंभीर होने पर परिवार में कोहराम मच गया। आसिफ भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। कोतवाल का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

22 Nov 2024 08:54 PM

कानपुर नगर Kanpur News : सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

 कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें