Kanpur News : जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों का नहीं हुआ निर्माण तो बीडीओ का रुकेगा वेतन

जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों का नहीं हुआ निर्माण तो बीडीओ का रुकेगा वेतन
UPT | विकास भवन

Dec 16, 2024 18:46

कानपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यदि जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण पूरा नहीं हुआ, तो संबंधित ब्लॉक विकास अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।

Dec 16, 2024 18:46

Kanpur News : यूपी के कानपुर में सरकारी विभाग में लापरवाही का मामला सामने आया है। बाल विकास विभाग की तरफ से सभी विकासखंडों में 115 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जा रहे हैं। विकास खंड अधिकारियों की लापरवाही की वजह से निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। हैरानी की बात है कि 2024-25 में स्वीकृत केंद्रों में एक का भी निर्माण शुरू नहीं होp सका है।

इसको लेकर सीडीओ ने सभी को नोटिस देकर जवाब तलब किया है। डीएम ने समीक्षा के बाद कार्यों में तेजी लाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। जनवरी तक यदि अधूरे कार्य नहीं होंगे तो बीडीओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। कानपुर में वर्ष 2022-23 में 35 आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए थे।

काम शुरू नहीं हो सका 
हैरानी की बात है कि अभी तक तीन केंद्र निर्माणाधीन हैं। इसके बाद वर्ष 2023-24 में 58 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की स्वीकृति मिली थी। जिसमें से मात्र 22 आंगनबाड़ी केंद्र ही बन सके हैं। वर्ष 2024-25 में 30 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की स्वीकृति अक्टूबर में मिलने के बाद काम नहीं शरू कराया गया।

15 दिन में निर्माण कार्य के निर्देश 
इसके साथ ही 79 लर्निंग लैब बननी थी, जिसमें से 10 जगह ही काम शुरू हो सका। डीएम ने सीडीओ को पुराने केंद्रों का 15 दिनों में निर्माण कार्य पूरा कराने को कहा है। सीडीओ ने नोटिस जारी कर जनवरी तक केंद्रों को विभाग को हस्तांतरित करने को कहा है।

Also Read

अनवरगंज से मंधना तक होना है पुल का निर्माण

16 Dec 2024 08:01 PM

कानपुर नगर कानपुर में एलिवेटेड रोड निर्माण को लेकर शुरू हुआ भूमि अधिग्रहण के सर्वे का काम : अनवरगंज से मंधना तक होना है पुल का निर्माण

शहर के अनवरगंज, आईआईटी,कल्याणपुर के बीच रावतपुर,गीता नगर,शारदा नगर,गुरुदेव चौराहा, न्यू सिविल लाइन तेजाब मिल्क कैंपस, जरीब चौकी, गुमटी नंबर 5, कोका-कोला क्रॉसिंग, जिला उद्योग निदेशालय, गुरुदेव, दलहन अनुसंधान संस्थान, बगिया क्रॉसिंग, पनकी, कल्याणपुर मार्ग, गूबा गार्डन और आईआईटी... और पढ़ें