आईआईटी कानपुर का "सिक्योर वाच" : गलत लेन-देन पर तुरंत सतर्क करेगा AI ऑडिटर, ऑनलाइन फ्रॅाड से सुरक्षा

गलत लेन-देन पर तुरंत सतर्क करेगा AI ऑडिटर, ऑनलाइन फ्रॅाड से सुरक्षा
UPT | आईआईटी कानपुर

Nov 10, 2024 16:27

आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप सिक्योर्ड एप ने एक नई तकनीकी पहल "सिक्योर वाच" को विकसित किया है, जिसका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। यह एक मिनट में रियल टाइम मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट देगा।

Nov 10, 2024 16:27

Short Highlights
  • एआई ऑडिटर संदिग्ध लेनदेन होने पर करेगा अलर्ट
  • साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक नया कदम
  • एक मिनट में रियल टाइम मॉनिटरिंग कर देगा रिपोर्ट
Kanpur News : ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के प्रोजेक्ट का ऑडिट अब एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) ऑडिटर करेगा। यह एक मिनट में रियल टाइम मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट देगा। इससे न सिर्फ खामियां त्वरित दूर हो सकेंगी बल्कि हर पल हैकर्स, ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षित भी रखा जा सकेगा। एआई ऑडिटर संदिग्ध लेनदेन होने पर अलर्ट भी करेगा। 

आईआईटी कानपुर का "सिक्योर वाच"
आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप सिक्योर्ड एप ने एक नई तकनीकी पहल "सिक्योर वाच" को विकसित किया है, जिसका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। यह प्लेटफॉर्म, जो संस्थान के सी3आई हब में प्रो. मणींद्र अग्रवाल और प्रो. संदीप शुक्ला की देखरेख में तैयार हुआ है, दुनिया का पहला एआई आधारित ऑडिटर होगा, जो प्रोजेक्ट्स की रियल टाइम मॉनिटरिंग करेगा। अब तक ऑडिटिंग साल में एक बार होती थी, जो समय लेती थी, लेकिन सिक्योर वाच हर मिनट में रिपोर्ट प्रदान करेगा और खामियों को तुरंत सुधारने में मदद करेगा।


ये है इसकी खासियत
सिक्योर वाच की खासियत यह है कि यह ब्लॉकचेन तकनीक को और भी सुरक्षित बनाता है। ब्लॉकचेन में प्रोजेक्ट या दस्तावेज सुरक्षित रहते हैं, लेकिन इसमें पासवर्ड के जरिए एडमिन को नियंत्रण मिलता है, जिसे हैक किया जा सकता है। सिक्योर वाच एडमिन और ब्लॉकचेन तकनीक के बीच 100% सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे हैकिंग या चोरी के मामले में संदिग्ध लेनदेन को रोककर एडमिन को तुरंत अलर्ट किया जाता है। इसके जरिए धोखाधड़ी को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है।

कानपुर के है फाउंडर
सिक्योर्ड एप के फाउंडर हिमांशु गौतम कानपुर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि ब्लॉकचेन तकनीक के माध्यम से प्रोजेक्ट्स को सुरक्षित रखना संभव है और "सिक्योर्ड एप" रियल टाइम मॉनिटरिंग के जरिए इस सुरक्षा को और मजबूत बनाएगा। हिमांशु ने इस स्टार्टअप की शुरुआत अपने साथी अभिषेक सिंह के साथ मिलकर की है और यह प्लेटफॉर्म साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक नया कदम साबित हो सकता है।

क्‍या बोले निदेशक
आईआईटी के निदेशक प्रो.मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि सी3आई हब में साइबर सिक्योरिटी, ब्लॉकचेन तकनीक पर कई स्टार्टअप टूल विकसित कर रहे हैं। सिक्योर वाच रियल टाइम मॉनिटरिंग कर अलर्ट करेगा। जो वर्चुअल प्रोजेक्ट को हर सस्पेक्ट से सुरक्षित रखेगा।

निदेशक का सुरक्षा तकनीक पर बयान
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि संस्थान के सी3आई हब में साइबर सिक्योरिटी और ब्लॉकचेन तकनीक के आधार पर कई स्टार्टअप्स के टूल विकसित किए जा रहे हैं। इनमें से एक प्रमुख टूल "सिक्योर वाच" है, जो रियल टाइम मॉनिटरिंग करता है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर अलर्ट जारी करता है। यह तकनीक वर्चुअल प्रोजेक्ट्स को हर प्रकार के जोखिम से सुरक्षित रखने में मदद करेगी, जिससे साइबर सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया जा सकेगा।

Also Read

लोकलाज के डर से पिता ने कर लिया था समझौता.... बेटी का मां ने दिया साथ, तो 37 दिन बाद दर्ज कराई दुष्कर्म की रिपोर्ट

22 Nov 2024 08:54 AM

औरैया Auraiya Rape: लोकलाज के डर से पिता ने कर लिया था समझौता.... बेटी का मां ने दिया साथ, तो 37 दिन बाद दर्ज कराई दुष्कर्म की रिपोर्ट

औरैया में एक नाबालिग के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता के पिता पर दबाव बना कर समझौता कर लिया। इस समझौते के बाद से पीड़िता घुट-घुट कर रहने लगी। उसने मां को तैयार किया और थाने पहुंचकर 37 दिन बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। और पढ़ें