Loving Couple Suicide: इटावा में प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी दी जान, तीन दिन पहले घर से निकले थे

इटावा में प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी दी जान, तीन दिन पहले घर से निकले थे
UPT | इटावा

Dec 23, 2024 09:42

इटावा जिले में एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान देदी। प्रेमी युगल तीन दिन पहले घर से गायब हो गया था। माना जा रहा है कि पारिवारिक या सामाजिक दबाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है, युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ औरैया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Dec 23, 2024 09:42

Short Highlights
  • औरैया की थी युवती और कानपुर देहात का रहने वाला था युवक।
  • 2019 में युवती की हुई थी शादी, प्रेमी की वजह से हुआ था तलाक।
  • प्रेमी युगल ने एक साथ पास किया था हाईस्कूल।
Etawah News: यूपी के इटावा से एक खौफनाक घटना सामने आई है। तीन दिन पहले घर से निकले प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान देदी। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों ने औरैया कोतवाली में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के पास रविवार को एक युवक और युवती बेहोशी की हालत में पड़े मिले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा। जहां से दोनों को डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान प्रेमी युगल ने दम तोड़ दिया। 

कोतवाली में दी थी तहरीर 
औरैया जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित गोविंद नगर निवासी संगीता ने बताया कि 20 दिसंबर को उनकी बेटी कशिश गुप्ता (23) को कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के जटियापुर गांव निवासी मनीष कुशवाहा बहला फुसलाकर ले गया था। कशिश के परिजनों ने उसी दिन मनीष के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी। रविवार उनकी बेटी और मनीष की मौत की खबर मेडिकल कॉलेज से मिली थी।

प्रेमी की वजह से हुआ था तलाक 
कशिश गुप्ता के परिजनों ने बताया कि बेटी और मनीष ने एक साथ हाईस्कूल पास किया था। तभी से दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। कशिश की शादी 2019 में औरैया के एक युवक से कराई थी। मनीष की वजह से उसका तलाक हो गया था। एक महीने पहले मनीष घर पर आया था, उसने शादी करने की बात रखी थी। 

चार महीने से घर में था 
मनीष के पिता गंभीर कुशवाहा ने बताया कि उनका बेटा कर्नाटक में प्राइवेट नौकरी करता था। चार महीने से घर पर था। बीते 20 दिसंबर को बाज़ार जाने की बात कहकर निकला था। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि दोनों की मौत जहर खाने से हुई है। परिजनों को सूचित कर शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

Also Read

पिछले वर्ष की तुलना में 27% की हुई वृद्धि

23 Dec 2024 01:30 PM

कानपुर नगर आईआईटी ने प्लेसमेंट सीजन के पहले चरण के अंत में 1,109 ऑफर किए प्राप्त; पिछले वर्ष की तुलना में 27% की हुई वृद्धि

कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने 2024-25 के स्नातक बैच के लिए कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 1 से 15 दिसंबर तक चले, पहले चरण के विभिन्न उद्योगों में 1,109 ऑफर दिए गए। और पढ़ें