महाकुंभ में केवल सनातनियों को एंट्री : देवकीनंदन ठाकुर ने सीएम योगी के बयान को खारिज किया

देवकीनंदन ठाकुर ने सीएम योगी के बयान को खारिज किया
UPT | देवकीनंदन ठाकुर

Dec 23, 2024 14:12

महाकुंभ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने अपनी असहमति जताई है...

Dec 23, 2024 14:12

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने अपनी असहमति जताई है। सीएम योगी ने महाकुंभ में किसी के आने-जाने को लेकर नकारात्मक बातें न करने का सुझाव दिया था, लेकिन ठाकुर ने इसे सही नहीं माना।

यह बोले देवकीनंदन
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए शिविर के भूमिपूजन के अवसर पर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत के साथ एक प्रशासक भी हैं, और इसलिए उनका दृष्टिकोण थोड़ा अलग हो सकता है। लेकिन देवकीनंदन ठाकुर का मानना है कि उनका काम केवल धर्म से जुड़ा हुआ है और वे अपने विचार स्वतंत्र रूप से व्यक्त करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि दूसरे धर्म के लोग सनातन धर्म की आस्था का सम्मान नहीं करते तो उन्हें महाकुंभ में भाग नहीं लेना चाहिए।



माहौल खराब करने का लगाया आरोप
ठाकुर के अनुसार दूसरे धर्म के लोग केवल माहौल को खराब करने और माहौल में विघ्न डालने के लिए महाकुंभ में शामिल हो सकते हैं। उनका कहना था कि ऐसे लोग जिनकी भगवान राम कृष्ण और गंगा में आस्था नहीं है, उनका इस धार्मिक मेले में कोई स्थान नहीं है। इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऐसे लोग उनके भोजन और आस्था से खिलवाड़ कर सकते हैं, जो संविधान का उल्लंघन है |देवकीनंदन ठाकुर ने साफ तौर पर कहा कि वे अपने धर्म की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और दूसरे धर्म के लोगों को महाकुंभ में शामिल होने की अनुमति नहीं देंगे।

Also Read

श्रद्धालुओं को पहली बार दी जाएगी आरटीआई के उपयोग की जानकारी, डिजिटल माध्यमों से भी किया जाएगा परिचित 

23 Dec 2024 06:11 PM

प्रयागराज Maha Kumbh 2025 : श्रद्धालुओं को पहली बार दी जाएगी आरटीआई के उपयोग की जानकारी, डिजिटल माध्यमों से भी किया जाएगा परिचित 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के तहत अब लोगों को सूचना के अधिकार (आरटीआई) के प्रति जागरूक करने का कदम उठाया है। पहली बार... और पढ़ें