इटावा में सराफा कारोबारी की पत्नी और तीन बच्चों के शव घर के अंदर कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया। कारोबारी जब रेलवे स्टेशन पर सुसाइड करने पहुंचा तो उसको जीआरपी ने पकड़ लिया। कारोबारी ने पूछताछ के में बताया कि उसकी पत्नी और बच्चों के शव कमरे में पड़े हैं।
खौफनाक घटना : सराफा कारोबारी की पत्नी-तीन बच्चों के शव कमरे में मिले, पति ने पत्नी-बेटी के मोबाइल पर लगाया था मौत का स्टेटस
Nov 12, 2024 18:41
Nov 12, 2024 18:41
- सराफा कारोबारी ने मां-बेटी की मौत का लगाया व्हाट्सएप स्टेटस
- मां और तीन बच्चों के शव कमरे में मिले
- इटावा रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था सुसाइड करने
कोतवाली क्षेत्र के लालपुरा में रहने वाले मुकेश वर्मा (45) सराफा कारोबारी हैं। मुकेश वर्मा तीन भाई हैं, और संयुक्त परिवार एक साथ एक मकान में रहता है। सोमवार रात साढ़े आठ बजे मुकेश ने पत्नी और बेटी के व्हाट्सएप पर उनकी मौत का स्टेटस लगाया। इसी दौरान मुकेश ने पुलिस को पत्नी रेखा, बेटी भव्या (19), काव्या (17), अभीष्ट (13) के मरने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद फोन स्विच ऑफ कर लिया।
कमरे के अंदर का नजारा देख पुलिस हैरान रह गई
इसके बाद पुलिस सूचना देने वाले की तलाश में जुट गई। इसी दौरान मुकेश इटावा रेलवे स्टेशन पर सुसाइड करने पहुंचा, तो उसे जीआरपी ने पकड़ लिया। पूछताछ पर उसने पत्नी और बच्चों की मौत की जानकारी दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस घर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर चौंक गई। पुलिस ने भूतल पर बने कमरे में पत्नी और तीनों बच्चों के शव पड़े थे।
जहर खाने से हुई मौत
सराफा कारोबारी की पत्नी और तीन बच्चों के शव मिलने की सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम सदर विक्रम राघव, सीओ सीटी अमित कुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया फोरेंसिक टीम का मानना है कि जहरीला पदार्थ खाने से चारों की मौत हुई है। मंगलवार सुबह तक पुलिस की जांच पड़ताल चलती रही। लेकिन मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 PM
कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें