कानपुर के मेडिकल कॉलेज में आज जूनियर डाक्टरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कॉलेज की प्राचार्य कार्यालय का घेराव कर दिया। यह विरोध प्रदर्शन जूनियर डॉक्टरों ने सैलरी काटे जाने को लेकर किया …
Kanpur News : मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन, जानें क्या रही वजह
Jun 16, 2024 02:55
Jun 16, 2024 02:55
बता दें कि आज कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने हंगामा करते हुए कॉलेज के प्राचार्य कार्यालय का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का आरोप है कि बायोमेट्रिक मशीन खराब होने पर उपस्थिति दर्ज नहीं हुई।जिसके चलते सैलरी कट गई। साथ ही उन्होंने बताया कि उपस्थिति के लिए कोई ऑपशन नहीं दिया गया। बायोमेट्रिक मशीन खराब होने से नाराज जूनियर डॉक्टर धरने पर बैठ गए। इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर भी हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रूप से चालू है।
वहीं इस पूरे मामले पर सीनियर प्रोफेसर यशवंत राव व उप प्रधानाचार्य प्रोफेसर रिचा गिरी ने कहा- डॉक्टर के प्रदर्शन से किसी मरीज को कोई दिक्कत नहीं होगी। साथ ही उन्होंने बताया जूनियर डॉक्टर को समझाने की कोशिश की गई है। डॉक्टर का कहना है कि अटेंडेंस के लिए बायोमेट्रिक मशीन खराब है। इसमें हमारी क्या गलती है उल्टा सैलरी भी हमारी काट दी गई।
Also Read
15 Nov 2024 10:50 AM
कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे में आज शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया।यह सड़क हादसा हाइवे में छाए घने कोहरे के चलते हुए जिसमे कुछ गाड़िया जो एक दूसरे के पीछे चल रही थी वह आपस मे टकरा गई।जिससे कई गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के दौरान पीछे चल रही गाड़ियों में तीन... और पढ़ें