खैर विधानसभा उपचुनाव : अखिलेश यादव की जनसभा के पहले सपा ने पुलिस पर लगाया आरोप, भीड़ को रोकने की हो रही कोशिश 

 अखिलेश यादव की जनसभा के पहले सपा ने पुलिस पर लगाया आरोप, भीड़ को रोकने की हो रही कोशिश 
UPT | पुलिस द्व्रारा चेकिंग पर सपा पदाधिकारी भड़के

Nov 15, 2024 12:53

अलीगढ़ में खैर विधान सभा के उपचुनाव में अखिलेश यादव की जनसभा में भीड़ को पहुंचने से रोकने का आरोप पुलिस पर लगाया है। गौमत चौराहे पर चेकिंग के दौरान सपा पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई।

Nov 15, 2024 12:53

Short Highlights
  • सपा पदाधिकारियों की गाड़ी व जेबों की तलाशी का आरोप 
  • सपा नेताओं का आरोप, जनसभा को प्रभावित करने का किया जा रहा प्रयास 
  • खैर विधान सभा के गौतम चौराहे पर सपा महानगर अध्यक्ष की ली गई तलाशी 

Aligarh news : अलीगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव पार्टी प्रत्याशी डॉ. चारू कैन के समर्थन में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करने पहुंत रहे है । इस जनसभा में भारी संख्या में सपा समर्थक टप्पल क्षेत्र में पहुंचे है । हालांकि, जनसभा से पहले ही जिला प्रशासन और पुलिस की सख्त कार्रवाई ने सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में नाराजगी पैदा कर दी है । एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे खैर पहुंच कर  भाजपा पर आरोप लगाया है कि उपचुनाव जीतने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है।

सपा पदाधिकारियों की गाड़ी व जेबों की तलाशी का आरोप 

सपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी के आरोपों के मुताबिक, जिला प्रशासन के दबाव में पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को जनसभा में जाने से रोकने के लिए कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगाई है। पुलिस के साथ-साथ कई थानों की फोर्स ने टप्पल और आसपास के इलाकों में तैनाती बढ़ा दी है। इसके अलावा, पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की गाड़ियों की तलाशी ली और उनकी जेबों और मोबाइल की भी जांच की, जिससे सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

सपा नेताओं का आरोप, जनसभा को प्रभावित करने का किया जा रहा प्रयास 

सपा महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन जानबूझकर सपा की जनसभा में भीड़ जुटने से रोकने के लिए पुलिस का दुरुपयोग कर रहा है। उनका कहना था कि पुलिस ने न केवल कार्यकर्ताओं की तलाशी ली, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया। उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई को जनसभा को प्रभावित करने की कोशिश करार दिया है । अब्दुल हमीद घोसी ने आरोप लगाया कि पुलिस के साथ-साथ प्रशासन ने सपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी , बैग , जेब, मोबाइल और अन्य सामान भी चेक किए, जो कि लोकतंत्र में किसी भी पार्टी के समर्थकों की स्वतंत्रता का उल्लंघन है । घोसी ने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई सपा के जनाधार को कमजोर करने की साजिश है। 

खैर विधान सभा के गौतम चौराहे पर सपा महानगर अध्यक्ष की ली गई तलाशी 

सपा नेताओं के अनुसार, पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन और पुलिस सपा समर्थकों को डराने की कोशिश कर रहे हैं । खैर विधानसभा के गौमत चौराहे पर सपा महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी और जिला महासचिव मनोज यादव की भी तलाशी ली गई, जिसके बाद दोनों नेताओं ने इसे जनसभा को प्रभावित करने की कोशिश बताया । पुलिस द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को रोकने और तलाशी लेने के बावजूद, सपा समर्थकों ने जनसभा में शामिल होने की योजना को जारी रखा है। अखिलेश यादव की जनसभा और सपा के उम्मीदवार डॉ. चारू कैन की उम्मीदवारी ने चुनावी माहौल को और भी गरमा दिया है।
 

Also Read