Kannauj News: पुलिस को चकमा देकर हवालत से फरार हुआ आरोपी, दो सिपाही सस्पेंड-तीन पर एफआईआर दर्ज

पुलिस को चकमा देकर हवालत से फरार हुआ आरोपी, दो सिपाही सस्पेंड-तीन पर एफआईआर दर्ज
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Oct 15, 2024 14:12

कन्नौज में पुलिस कर्मियों को चकमा आरोपी हवालत से फरार हो गया। इस मामले में एसपी ने लापरवाही बरतने वाले पुलिस दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

Oct 15, 2024 14:12

Short Highlights
  • पुलिस को चकमा देकर हवालत से भागा आरोपी।।
  • दो सिपाहियों और एक होमगार्ड पर FIR दर्ज।
  • दोनों सिपाही निलंबित, होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए जिला कमाडेंट को लिखा पत्र।
Kannauj News: यूपी के कन्नौज से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। तिर्वा कोतवाली में पुलिस कर्मियों को चकमा देकर आरोपी रविवार देररात हवालत से फरार हो गया। जब इसकी भनक पुलिस कर्मियों को लगी तो उनके होश उड़ गए। पुलिस अधिकरियों के संज्ञान जब मामला आया, उन्होंने सिपाही प्रदीप कुमार, विनोद कुमार को निलंबित कर दिया। होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए जिला कमाडेंट को पत्र लिखा गया है।

इस लापरवाही के चलते दोनों सिपाहियों और होमगार्ड पर एफआईआर दर्ज कराई गई। तिर्वा  कोतवाली क्षेत्र स्थित बौद्ध नगर निवासी गौतम गिहार को वारंट के आधार पर रविवार को पुलिस ने अरेस्ट किया था। रविवार शाम सात बजे आरोपी ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया था। उसने खिड़की से अपना सिर पटक लिया था।

पुलिस आरोपी को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची थी। उपचार के बाद उसे कोतवाली लेकर आई थी। कोतवाली में उसे पुलिस कर्मियों की निगरानी में हवालत के बाहर बैठाया गया था। देररात लगभग 11 बजे युवक शौचालय जाने की बात कहकर हवालत के अंदर गया था। इसी दौरान वह पुलिस कार्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। सोमवार को पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया।

Also Read

रिटायर आर्मी ऑफिसर से 1 करोड़ की ठगी करने वाले 4 शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शातिर ठग ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

15 Oct 2024 04:40 PM

कानपुर नगर Kanpur News: रिटायर आर्मी ऑफिसर से 1 करोड़ की ठगी करने वाले 4 शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शातिर ठग ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

कानपुर कमिश्नरेट की साइबर थाने की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है साइबर थाने की पुलिस ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर भारी मुनाफे का लालच देकर देश के कई राज्यों में साइबर ठगी करने वाले भाजपा नेता समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों ने बीते जून माह मे... और पढ़ें