कन्नौज में फूड प्वाइजनिंग से मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। भाई-बहन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक बच्चों ने कच्ची मूंगफली खाई थी। इसके बाद भिंडी सब्जी और रोटी खाई थी। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
Kannauj News : कन्नौज में बच्चों ने पहले खाई कच्ची मूंगफली, फिर खाने में खाया भिंडी की सब्जी और रोटी, फूड प्वाइजनिंग से भाई-बहन की मौत
Aug 31, 2024 03:27
Aug 31, 2024 03:27
मैनपुरी के सुल्तानपुर में रहने वाली पिंकी रक्षाबंधन के मौके पर मायके आदमपुर माखन आई थी। पिंकी के साथ बेटी प्रियल (08), प्रेमकुमार (04), राज (02) आए थे। परिजनों ने बताया कि बच्चों ने दिनभर मूंगफली खाई थी। इसके बाद शाम को भिंडी की सब्जी और रोटी खाई थी। इसके बाद तीनों बच्चों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, तीनों की हालत बिगड़ गई।
भाई-बहन की मौत से परिवार में कोहराम
परिजन देररात 12 बजे प्रियल को लेकर अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान प्रियल की रास्ते में मौत हो गई। परिजन प्रियल का शव घर लेकर लौटे तो प्रेमकुमार की घर में ही मौत हो चुकी थी। भाई—बहन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन तीसरे बच्चे को इटावा स्थित एक अस्पताल ले गए। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया शिविर
सीएचसी प्रभारी डॉ जगदीश निर्मल ने बताया कि बच्चों की मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई है। उन्होंने कहा कि गांव और मृतक बच्चों के परिवार में कोई भी डायरिया से ग्रसित नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव ने शिविर लगाया था। टीम ने 65 मरीजों का परीक्षण किया। जिसमें से 10 लोगों को बुखार और बाकी को जुकाम, पेट दर्द, खांसी से ग्रसित मिले हैं।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 PM
कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें