Kannauj News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर फावड़े से जानलेवा हमला, चौकी इंचार्ज-सिपाही की वर्दी फाड़ी

झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर फावड़े से जानलेवा हमला, चौकी इंचार्ज-सिपाही की वर्दी फाड़ी
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Nov 07, 2024 00:18

कन्नौज में दोनों पक्षों के बीच हो रहे झगडे की सूचना पर चौकी प्रभारी और सिपाही मौके पर पहुंचे थे। एक पक्ष की तरफ से सिरफिरे ने फावड़े से हमला कर दिया। दारोगा को सिपाही बचाने पहुंचा तो उसने सिपाही की वर्दी फाड़ दी।

Nov 07, 2024 00:18

Short Highlights
  • दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
  • आरोपी ने चौकी प्रभारी पर फावड़े से किया हमला
  • दारोगा को बचाने पहुंचे सिपाही की वर्दी फाड़ी, और फिर भिड़ गया
  • दारोगा ने थाने फोनकर मंगाई फोर्स
Kannauj News : यूपी के कन्नौज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कन्नौज में झगडे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। चौकी इंचार्ज ने एक आरोपी को दबोच लिया। आरोपी ने चौकी इंचार्ज पर फावड़े से हमला कर दिया। साथ में गए सिपाही ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, तो सिरफिरे आरोपी उसकी वर्दी फाड़ दी। घायल दारोगा और सिपाही को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने आरोपी को फावड़े समेत गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के नेकापुर गांव में दो पक्षों में विवाद हो रहा था। एक पक्ष ने झगडे की सूचना उमर्दा चौकी प्रभारी रहे कृष्ण कुमार को दी। चौकी प्रभारी और सिपाही आरिफ कुरैशी गांव पहुंचे, तो झगड़ा कर रहे लालू को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक लालू शराब के नशे में धुत था।

दारोगा को आईं चोंटे 
सिरफिरे आरोपी ने दारोगा पर फावड़े से हमला कर दिया, इसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। सिपाही आरिफ ने दारोगा को बचाने के लिए आरोपी को पकड़ा तो वह सिपाही से भिड़ गया और उसकी वर्दी फाड़ दी। दारोगा के सिर, चेहरे और हाथ में चोंट आई है। वहीं सिपाही को चोंटे आईं हैं।

एसपी ने जांच के आदेश दिए 
चौकी प्रभारी ने घटना की सूचना थाना प्रभारी पारुल चौधरी को दी। थानाध्यक्ष भारी फोर्स के साथ गांव पहुंची, और आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई। पारुल चौधरी ने बताया कि दो पक्षों के झगड़े में बीच बचाव करते समय चौकी प्रभारी को चोट आई है। एक पक्ष से लालू ने जानलेवा हमला कर दिया। एसपी ने इसकी जांच सीओ तिर्वा को दी है।

Also Read

सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

22 Nov 2024 08:54 PM

कानपुर नगर Kanpur News : सपा नेता नसीम सोलंकी बोलीं- कार्यकर्ताओं सावधान रहना, बहुत बड़ी धांधली हो सकती है, बीजेपी कर रही एजेंटों से मीटिंग

 कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें