कन्नौज के वर्दी वाले साहब सड़क पर हंगामा करते हुए लड़खड़ाते-लड़खड़ाते थाने पहुंचे। आस-पास मौजुद लोगों ने वर्दी वाले साहब को खुब मजाक उड़ाया। ये सब देख कर साहब लोगों पर खुब भड़के।
Kannauj News : शराब के नशे में धुत्त पुलिस सिपाही, लड़खड़ाते हुए पहुंचे थाने
Jun 10, 2024 16:48
Jun 10, 2024 16:48
यह है पूरा मामला
कन्नौज के गुरसहायगंज में जीटी रोड स्थित शराब की दुकान पर एक सिपाही ने काफी देर तक हंगामा किया। लोगों की भीड़ तमाशबीन बनकर मजे लेती रही। वर्दी वाले साहब फर्रुखाबाद के किसी थाने में सिपाही बताए जा रहे है। वर्दीधारी साहब ने शराब के नशे में धुत होकर काफी देर तक सड़क पर हंगामा किया। यह साहब इतने नशे में थे कि दुकान के बाहर रखी चारपाई पर बार-बार गिरते रहे। नशे में धुत साहब ने मौके पर मौजूद भीड़ को कानून का ज्ञान देना शुरू कर दिया। साहब का यह ड्रामा आधे घंटे तक चलता रहा, जब तक लोगों की भीड़ तमाशबीन बनकर मजे लेती रही।
मामले की जांच शुरू
जब लोगों ने उनका ज्यादा मजाक उड़ाया तो वर्दीधारी साहब भड़क गए। हालांकि लोगों की भीड़ देखकर साहब का गुस्सा ठंडा पड़ गया। लेकिन सवाल यह है कि अगर कानून व्यवस्था को बनाए रखने वाले जिम्मेदार वर्दीधारी ही ऐसी ओछी हरकतों से अपनी छवि खराब करने लगे तो आम लोग क्या करेंगे, किसके पास अपनी शिकायत लेकर जाएंगे। फिलहाल घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू हो गई है और कांस्टेबल को उसके पद से हटा दिया गया है।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 PM
कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें