घिनौनी करतूत : थूक लगाकर कर मसाज करने पर भड़के हिंदू संगठन, घिनौनी हरकत को बताया थूक जिहाद, कठोर कार्रवाई की मांग

थूक लगाकर कर मसाज करने पर भड़के हिंदू संगठन, घिनौनी हरकत को बताया थूक जिहाद, कठोर कार्रवाई की मांग
UPT | सैलून संचालक

Aug 08, 2024 12:48

कन्नौज में एक सैलून संचालक का थूक लगाकर मसाज करने का वीडियो वायरल हुआ है। उसकी इस घिनौनी हरकत को देखकर हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। हिंदू संगठनों ने कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Aug 08, 2024 12:48

Short Highlights
  • सैलून संचालक थूक लगाकर लोगों की मसाज करता था
  • वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में भारी नाराजगी
  • सैलून संचालक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग
Kannauj News: यूपी के कन्नौज में एक सैलून संचालक थूक लगाकर लोगों की मसाज करता था। जब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो हकीकत सामने आई। थूक लगाकर मसाज करने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों में भारी नाराजगी है। हिंदू संगठनों ने इसे थूक जिहाद का नाम दिया है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने वायरल वीडियो देखकर ऐसा करने वाले सैलून संचालक को थूक जिहाद बताते हुए आतंकवादी की संज्ञा दी है। उन्होंने एसपी से कठोर कार्रवाई और 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है। यदि समय पर गिरफ्तारी नहीं हुई, तो सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।



सैलून संचालक के छोटे भाई ने जलाई थी धार्मिक होर्डिंग
बस स्टाप पर कुछ साल पहले एक धार्मिक कार्यक्रम को लेकर होर्डिंग लगाई गई थी। सैलून संचालक के छोटे भाई ने होर्डिंग को फाड़कर जला दी थी। विरोध करने पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की थी। पुलिस की तरफ से कठोर कार्रवाई नहीं करने पर इनका दुस्साहस बढ़ गया।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में अराजकता के बीच लौटी मुरादाबाद की छात्रा : एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़ वतन वापसी की मजबूरी, साझा किया अनुभव

बस स्टॉप पर बंद रहीं सैलून की दुकाने
सैलून संचालक का थूक लगाकर मसाज करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई। इसके बाद छिबरामऊ बस स्टॉप पर सभी सैलून की दुकाने बंद रहीं। घिनौनी हरकत करने वाले सैलून संचालक के पिता, भाई समेत तीन दुकानों को पुलिस ने पलटा दिया।

Also Read

महापौर जी कैसे होगी लड़के की शादी घर के बाहर भरा है सीवर का पानी,जनता दरबार मे शिकायती पत्र लेकर पॅहुची महिला....

15 Jan 2025 05:46 PM

कानपुर नगर Kanpur News: महापौर जी कैसे होगी लड़के की शादी घर के बाहर भरा है सीवर का पानी,जनता दरबार मे शिकायती पत्र लेकर पॅहुची महिला....

कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम महापौर आपके वार्ड नाम से अभियान के क्रम में आज महापौर ने वार्ड 7 में जनता दरबार लगाया।जिसमे उन्होंने ने इलाके से जुड़ी 22 समस्याओं को सुना और 7 समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। और पढ़ें