कन्नौज रेलवे स्टेशन लेंटर हादसा: आईआईटी कानपुर करेगा कन्नौज रेलवे स्टेशन लेंटर हादसे की जांच... हादसा या साजिश का होगा खुलासा

आईआईटी कानपुर करेगा कन्नौज रेलवे स्टेशन लेंटर हादसे की जांच... हादसा या साजिश का होगा खुलासा
UPT | लेंटर गिरा

Jan 21, 2025 08:12

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए लेंटर हादसे की जांच की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को सौंपी गई है। इस हादसे को लेकर यह स्पष्ट करना होगा कि यह एक दुर्घटना थी या किसी साजिश का नतीजा। आईआईटी कानपुर की विशेषज्ञ टीम इस घटना की तकनीकी और वैज्ञानिक जांच करेगी।

Jan 21, 2025 08:12

Kannauj News: यूपी के कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लेंटर भरभरा कर गिर गया था। लेंटर ढहने की जांच अब आईआईटी कानपुर करेगा। तकनीकी जांच में पता चलेगा कि यह हादसा था या फिर साजिश। जानकारी के मुताबिक यह गोपनीय जांच होगी। वैज्ञानिक जांच रेल मंत्रालय को भेजी जाएगी।

जिसमें निर्माण के मानकों, निर्माण सामग्री समेत 11 बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर रेल मंत्रालय को भेजी जाएगी। हलाकि हादसे की जांच उच्च स्तरीय समिति कर रही है। दोनों रिपोर्ट के आधार पर कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई तय होगी। अमृत भारत योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महत्वकांक्षी परियोजना में शामिल है। निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लेंटर 11 जनवरी को गिर गया था। जिसमें 24 मजदूर घायल हो गए थे।

उच्च स्तरीय समिति कर रही जांच 
केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव के निर्देश पर पुर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। यह जांच टीम बिंदुवार जांच कर रही है। टीम ने स्टेशन अधीक्षक और आरपीएफ थाना प्रभारी समेत हादसे के समय मौजूद वेंडरों दुकानदारों को गोरखपुर तलब किया था। निर्माण सामग्री का मानक क्या था। 

वैज्ञानिक पहलुओं पर होगी जांच 
काम करने वाले मजदूरों को सुरक्षा उपकरण क्यों नहीं दिए गए थे। इसके साथ ही परिसर की बेरीकेडिंग क्यों नहीं कराई गई थी। जबकि लेंटर डालने का काम पिछले तीन दिन से अनवरत रूप से चल रहा था। रेलवे सूत्रों के मुताबिक आईआईटी कानपुर की टीम जांच करेगी। जिसमें निर्माण के सभी तकनिकी पक्षों, सामग्री घटकों समेत वैज्ञानिक पहलुओं की जांच होगी।

Also Read

जिसकी 18 साल पहले मौत हो चुकी है... उसने सात दिन पहले बेची जमीन, डीएम ने जांच के दिए आदेश

21 Jan 2025 11:03 AM

औरैया समाधान दिवस: जिसकी 18 साल पहले मौत हो चुकी है... उसने सात दिन पहले बेची जमीन, डीएम ने जांच के दिए आदेश

औरैया समाधान दिवस पर इक फरियादी ने बताया कि उसके पिता की 18 साल पहले मौत हो चुकी है।इसके बाद भी 7 दिन पहले जमीन का बैनामा करा लिया गया। डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। और पढ़ें