832वां उर्स: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बाबा हाजी शरीफ के उर्स पर चढ़वाई चादर... मुल्क में अमन-शांति की मांगी दुआ

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बाबा हाजी शरीफ के उर्स पर चढ़वाई चादर... मुल्क में अमन-शांति की मांगी दुआ
UPT | अखिलेश ने दरगाह पर चढ़वाई चादर

Jan 16, 2025 14:34

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बाबा हाजी शरीफ के उर्स पर चढ़वाई चादर... मुल्क में अमन-शांति की मांगी दुआ

Jan 16, 2025 14:34

Kannauj News: यूपी के कन्नौज से सांसद और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हाजीगंज में बाबा हाजी शरीफ की दरगाह पर चादर चढ़वाई है। बाबा हाजी शरीफ का 832वां उर्स चल रहा है। अखिलेश यादव ने एक कमेटी बनाकर मजार पर चादर चढ़वाई है। सपा ने कमेटी में शामिल नेताओं ने मुल्क में अमन और चैन की दुआ मांगी है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उर्स में बाबा हाजी शरीफ की मजार पर चादर चढ़वाने के लिए एक कमेटी बनाई थी। इसमें अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी, कानपुर कैंट से विधायक मो हसन रूमी, बिल ग्राम के पूर्व प्रत्याशी बृजेश कुमार वर्मा और टिल्लू भैया शामिल थे।

मुल्क में अमन-शांति की दुआ 
इस दौरान जिलाध्यक्ष कलीम खान, युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम खान, अंशुल दोहरे, अंशु पाल इत्यादि मौजूद रहे। अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने कहा कि बाबा हाजी शरीफ की दरगाह पर चादर चढ़ा कर मुल्क में अमन शांति की दुआ की गई है।

832वां उर्स 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चादर चढ़वाई है। बाबा का 832वां उर्स चल रहा है। बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाने से मांगी गई दुआएं पूरी होती हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से अमन की दुआएं की गईं हैं।

Also Read