Kannauj News: पत्नी की हत्या कर शव ​दो दिनों तक घर में छिपाया, बदबू आने पर तालाब में फेंका, दो महीने पहले हुई थी शादी

पत्नी की हत्या कर शव ​दो दिनों तक घर में छिपाया, बदबू आने पर तालाब में फेंका, दो महीने पहले हुई थी शादी
UPT | काल्पनिक तस्वीर

May 16, 2024 09:45

कन्नौज में एक सिर फिरे पति ने पत्नी की पीट—पीट कर हत्या कर दी। उसे शक था कि उसके पत्नी के किसी से अवैध संबंध हैं। एक अनजान कॉल नवविवाहिता की मौत का करण बन गया। हत्यारे पति ने पत्नी के शव को पहले घर में छिपाया। इसके बाद बदबू आने पर उसे तालाब में फेंक दिया। 

May 16, 2024 09:45

Kannauj News: यूपी के कन्नौज से एक खौफनाक घटना सामने आई है। एक युवक ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी को पीट—पीट कर मार डाला। हत्या के बाद दो दिनों तक शव को घर में छिपा कर रखा। बदबू आने पर देररात तालाब में फेंक दिया। जबकि युवक की दो महीने पहले शादी हुई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटर्म के लिए भेजा है।

कन्नौज् के कौलेपुरवा गांव निवासी शीलू की शादी बीते 7 मार्च 2024 को बिहार के पूर्णिया जिले के कमलबाग गांव निवासी ​रिक्की से हुई थी। जानकारी के मुताबिक बीते 13 मई की सुबह रिक्की के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई थी। जिसकी वजह से ​शीलू को पत्नी रिक्की से किसी युवक के अवैध संबंध होने का शक हुआ।

घर में छिपाया शव
इस बात को पति—पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद शीलू ने पीट—पीट कर पत्नी की हत्या कर दी। किसी को शक ना हो इस लिए उसने शव को बक्से के पीछे छिपा दिया। इसी बीच 14 मई की शाम शव से बदबू आने लगी। शीलू रात लगभग एक बजे घर से 100 मीटर की दूरी पर तालाब में शव फेंक दिया।

तालाब से शव बरामद
शव पर जलकुंभी डालते हुए कुछ ग्रामीणों ने देख लिया, तो इसकी सूचना पुलिस को देदी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। शव पर एक भी कपड़ा नहीं था। पुलिस ने घटना की सूचना मृतका के भाई को दी। थाना प्रभारी किशन पाल के मुताबिक भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
 

Also Read

सीसामऊ में किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा... सपा बचा पाएगी अपना गढ़, या फिर कमल खिलेगा

23 Nov 2024 10:06 AM

कानपुर नगर Sisamau By-Election Result: सीसामऊ में किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा... सपा बचा पाएगी अपना गढ़, या फिर कमल खिलेगा

कानपुर की सीसामऊ सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर वोटों की गिनती चल रही है। जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, कुछ देर बाद परिणाम आ जाएंगे। नसीम के कंधों पर राजनीतिक विरासत बचाने की जिम्मेदारी है। वहीं, बीजेपी से सुरेश अवस्थी और सपा प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर है। और पढ़ें