कन्नौज के मॉडल शॉप में रात दस बजे के बाद सेल्समैन पुलिस कर्मियों को शराब देने से मना कर दिया। इससे नाराज पुलिस कर्मियों ने सेल्समैन की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर एसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
Kannauj News : कन्नौज में पुलिसकर्मियों ने सेल्समैन के बेटे की पिटाई की, तीनों निलंबित
Sep 30, 2024 02:06
Sep 30, 2024 02:06
सौरिख थाना क्षेत्र के टडारायपुर गांव निवासी सौरभ पाल ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने बताया कि पिता रामविलास एक मॉडल शॉप में सेल्समैन हैं। शुक्रवार को पिता की तबीयत खराब होने के कारण मैं दुकान में बैठा था। रात दस बजे दुकान बंद करके खाना खाने जा रहा था। इसी दौरान तिर्वा कोतवाली के तीन सिपाही आए और शराब मांगने लगे। उन्हें दुकान खोलकर शराब देदी, इसके बाद शॉप बंदकर के जाने लगा। पुलिसकर्मी दोबारा फिर शराब मांगने लगे, तो मैंने मना कर दिया।
तीनों सिपाही निलंबित
इसपर तीनों पुलिस कर्मी अभद्रता-गाली गलौच और मारपीट करने लगे। सिपाहियों ने कहा कि रात में शराब की बिक्री आबकारी के हिसाब से नहीं होगी। इसके बाद तीनों सिपाही चले गए, मारपीट से शरीर पर गंभीर चोटे आई हैं। पीड़ित ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं,सेल्समैन के साथ मारपीट के मामले में एसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
एएसपी की जांच में पाए गए दोषी
शुक्रवार रात कोतवाली में तैनात गजेंद्र सिंह, भूपेंद्र, अनुज ने शराब नहीं देने पर सेल्समैन की पिटाई की थी। एसपी ने एएसपी को मामले की जांच सौंपी थी। एएसपी की जांच के आधार पर तीनों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस कर्मियों की इस हरकत को लेकर पूरी मार्केट में भारी नाराजगी है। पीड़ित ने पुलिस अधिकारी के पास अपने बयान दर्ज करा दिए हैं।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 PM
कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें