दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा आज चुनाव आयोग द्वारा की जा जाएगी, लेकिन उससे पहले भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी का एक विवादित बयान सुर्खियों में है। बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर टिप्पणी की। जिसकी...
Gonda News : प्रियंका गांधी के समर्थन में उतरे बृजभूषण शरण सिंह, बिधूड़ी के बयान पर जताई आपत्ति
Jan 07, 2025 10:22
Jan 07, 2025 10:22
बिधूड़ी का बयान उचित नहीं
पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने जो बयान दिया है, वह उचित नहीं था। उन्होंने कहा कि किसी के व्यक्तिगत नाम का उल्लेख करना गलत है, चाहे वह प्रियंका गांधी वाड्रा हों या कोई अन्य। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने यह कहा था कि वे बिहार की सड़कें हेमा मालिनी के गालों की तरह बनाएंगे, तो उस पर भी कभी कोई बड़ी प्रतिक्रिया नहीं आई थी। अब बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम लेकर विवाद खड़ा कर दिया है।
लालू के मजाकिया भाषण सभी को हंसा देते थे
पूर्व सांसद ने कहा कि सड़कें पेरिस और लंदन की तरह बनाई जानी चाहिए, लेकिन किसी के व्यक्तिगत नाम का उल्लेख करना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि सभ्य समाज इस प्रकार के बयानों को स्वीकार नहीं करेगा। हालांकि, भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने अपने बयान पर खेद जताया है और माफी मांगी है। पूर्व सांसद ने अपने बयान में यह भी कहा कि लालू यादव एक पुराने नेता थे और उनके मजाकिया भाषण संसद में अक्सर सभी को हंसा देते थे। जिसमें बड़े नेता लाल कृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेई और गुलजारी लाल नंदा भी शामिल थे। उनकी टिप्पणियां कभी किसी को बुरी नहीं लगती थीं, क्योंकि वे हल्के-फुल्के अंदाज में मजाक करते थे। अब इस मामले पर उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में नेता इस तरह के शब्दों का प्रयोग करने से बचेंगे।
Also Read
7 Jan 2025 08:07 PM
यूपी के श्रावस्ती में एक कबाड़ी से मदरसा संचालक और फिर नकली नोटों के सौदागर बने नूरी बाबा की जांच अब एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) द्वारा की जाएगी... और पढ़ें