अलविदा-2024 : कानपुर कमिश्नरेट का विवादों से रहा नाता, जानिए किन मामलों में सुर्खियों में रही कानपुर पुलिस

कानपुर कमिश्नरेट का विवादों से रहा नाता, जानिए किन मामलों में सुर्खियों में रही कानपुर पुलिस
UPT | कानपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय

Dec 31, 2024 19:05

यूपी के कई जिलों में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू है जिसके तहत पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी बेहतर पुलिसिंग की ताल ठोकते नजर आते है,लेकिन कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के लिए साल 2024 काफी विवादों से घिरा हुआ रहा।

Dec 31, 2024 19:05

Kanpur News : यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था को बेहतर करने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की कार्यप्रणाली में कई बड़े बदलाव किए गए।जिसमे से एक मुख्य बदलाव पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू करना रहा।बताते चले यूपी के कई जिलों में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू है।जिसके तहत पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी बेहतर पुलिसिंग की ताल ठोकते नजर आते है,लेकिन कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के लिए साल 2024 काफी विवादों से घिरा हुआ रहा।आपको बताते है कि साल 2024 में किन विवादों से कानपुर पुलिस कमिश्नरेट घिरा रहा जिनके कारनामो की वजह से पुलिस की काफी किरकिरी हुई है।

रेलबाजार एसओ पर लगा सोना चोरी का आरोप 
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में 31 सितम्बर 2024 को एक शिक्षिका के घर पर चोरों ने 25 लाख रुपये के जेवर व नगदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।देर रात शिक्षिका घर लौटी तो घर से 25 लाख रुपए के जेवर चोरी होने की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमें तीन युवक उनके घर की तरफ जाते दिखे। मामले में चोरों को गिरफ्तार किया गया।जब बर्रा पुलिस ने मामले में चोरों से पूछताछ की तो चोरों ने जानकारी दी घटना के बाद रेल बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर सोना बरामद किया था।जिसके बाद उन्होंने सोना गलवाकर बेच दिया।21 अक्टूबर 2024 को जब इस मामले का खुलासा हुआ तो एसओ रेलबाजार सहित 5 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।दो महीने चली पुलिस की जांच में भी एसओ रेल बाजार रहे विजय दर्शन, अंडर ट्रेनिंग दरोगा रविंद्र श्रीवास्तव, एचसीपी आमिर हाफिज और कार चालक आकाश को दोषी माना गया। जबकि हेड कांस्टेबल सुभाष तिवारी को क्लीन चिट दी गई।

कारोबारी से 50 हजार की पुलिस ने की वसूली 
21 अक्टूबर 2024 को ही कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया जहां एक मोमबत्ती कारखाना चलाने वाले व्यापारी से लाइसेंस न होने का डर दिखाकर चौकी ले जाकर पुलिस ने उसे टॉर्चर किया और उससे 50,हजार रुपये वसूलने के बाद छोड़ दिया गया। जिसमे पुलिस कर्मियों ने 20 हजार रुपये ऑनलाइन और 30 हजार रुपये नगद लिए थे।इस मामले की शिकायत जब व्यापारी संगठनों के लोगों ने उच्च अधिकारियों से की तो मामले को पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी। जिसमें घाटमपुर एसीपी ने जब मामले की जांच की तो आरोपो को सही पाया गया और चौकी प्रभारी आशीष सिरोही और एक अन्य इंस्पेक्टर को निलंबित करने के साथ मुकदमा दर्ज करने के भी आदेश दिए गए।

दरोगा ने महिला के साथ किया बैड टच 
21 अक्टूबर को ही रेलबाजार थाने के अंतर्गत एक मामला सामने आया जिसमे एक महिला किसी व्यक्ति के साथ घर छोड़कर चली गई थी। परिजनों की शिकायत पर अधिकारियों ने फेथफुलगंज चौकी के दरोगा गजेंद्र सिंह को जांच की जिम्मेदारी दी।पुलिस जांच में पता चला कि महिला मुंबई में किसी के साथ है।जिसके बाद दरोगा गजेंद्र सिंह कुछ महिला पुलिस कर्मियों के साथ मुंबई के लिए रवाना हुए और टीम महिला को बरामद कर अपने साथ कानपुर ले आई।जिसके बाद कानपुर आकर महिला ने पुलिस के अधिकारियों से मिलकर दरोगा गजेंद्र पर बैड टच का आरोप लगाया।महिला की शिकायत पर अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए।पुलिस की जांच में भी दरोगा गजेन्द्र दोषी करार दिया गया।

आईआईटी छात्रा ने एसीपी पर लगाया यौन शोषण का आरोप 
कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र स्थित 12 दिसम्बर को आईआईटी की छात्रा से एसीपी कलक्टरगंज रहे एसीपी मोहसिन खान द्वारा यौन शोषण का मामला सामने आया।मामले में छात्रा ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत की तो पुलिस कमिश्नर के आदेश पर एसीपी मोहसिन खान पर कल्यानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई और पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को लेकर एसआईटी की टीम भी गठित की जो मामले की जांच भी कर रही है। जिसमे एसआईटी की टीम को छात्रा द्वारा कई ऐसे सबूत भी दिए गए और जांच में भी कई ऐसी चीजें मिली जो एसीपी मोहसिन खान के विरूद्ध है।फिलहाल अभी इस मामले में जांच पूरी नही हो सकी है।हालांकि यह मामला लगातार मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है।

पति पत्नी के बीच लड़ाई का दरोगा ने उठाया फायदा 
रेलबाजार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले पत्नी के बीच विवाद हो गया।दोनों के बीच अनबन हो गई।जिसके बाद महिला आने मायके ग्वालटोली आ गई और महिला ने इसकी शिकायत ग्वालटोली थाने में की।जिसके बाद ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा ने पति को सबक सिखाने के नाम पर महिला से नजदीकी बढ़ाना शुरू कर दी। दरोगा ने महिला के साथ व्हाट्सएप चैटिंग शुरू कर दी। जिसमें दरोगा नजदीकी बढ़ाने का प्रयास करता है और मीठी-मीठी बातें भी लिखता है। पति से दूरी बनाने की बातें लिखने के साथ धमकी भी देता है की उसे जेल भेज देंगे इसके बाद लांग ड्राइव पर चलेंगे।जब पति को पत्नी के फ़ोन चेक करने के दौरान दरोगा और उसके द्वारा की गई चैटिंग की जानकारी हुई तो पति ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी।यह मामला मीडिया में आने के बाद भी काफी चर्चा का विषय बना रहा। 

Also Read

रामनगरिया मेला की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक... पैटून पुल की होगी मरम्मत, जरूरी दिशा निर्देश दिए गए

2 Jan 2025 09:22 PM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News: रामनगरिया मेला की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक... पैटून पुल की होगी मरम्मत, जरूरी दिशा निर्देश दिए गए

फर्रुखाबाद में आगामी रामनगरिया मेले की तैयारियों के संबंध में डीएम ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में पैटून पुल की मरम्मत सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। रामनगरिया मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पैटून ... और पढ़ें