Kanpur Dehat Accident : मॉर्निंग वॉक से लौट रहे मां-बेटे को पिकअप ने कुचला, दोनों की मौत-नाराज परिजनों ने लगाया जाम

मॉर्निंग वॉक से लौट रहे मां-बेटे को पिकअप ने कुचला, दोनों की मौत-नाराज परिजनों ने लगाया जाम
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Dec 01, 2024 19:24

कानपुर देहात में मॉर्निंग वॉक से लौट रहे मां-बेटे को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया। जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों ने झींझक-रसूलाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया।

Dec 01, 2024 19:24

Short Highlights
  • मॉर्निंग वॉक से लौट रहे मां-बेटे को पिकअप ने कुचला, दोनों की मौत
  • बेटी खोल रही थी घर का ताला, मां-बेटे सड़क किनारे ताला खुलने के कर रहे थे इ इंतजार
  • अनियंत्रित पिकअप ने मां-बेटे को कुचलते हुए निकल गई
Kanpur Dehat News : यूपी के कानपुर देहात से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक से लौट रहे मां-बेटे को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने कुचल दिया। जिसमें बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां की मौत रसूलाबाद सीएचसी से हैलट अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस घटना से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से रसूलाबाद-झींझक मार्ग पर पेड़ की टहनियां डालकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस और अलाधिकारी परिजनों को शांत कराने में जुटे हैं।

झींझक कस्बा निवासी नीलम (46) रविवार सुबह बेटे हेमंत उर्फ लालू (18) और बेटी नैंसी (21) के साथ मॉर्निंग वॉक पर गईं थीं। मॉर्निंग वॉक से घर लौट आए, नैंसी घर का ताला खोल रही थी। जबकि मां-बेटे सड़क के किनारे खड़े होकर ताला खुलने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान रसूलाबाद की तरफ से आई तेज रफ्तार पिकअप ने मां-बेटे को रौंद दिया। पिकअप में ऋषभ फंस गया, और 30 मीटर तक घिसटता चला गया। 

हैलट अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम 
इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक पिकअप के साथ मौके से फरार हो गया। परिजन महिला को सीएचसी लेकर पहुंचे, वहां से हैलट ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे से नाराज परिजनों ने घटना स्थल पर बेटे का शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स और पुलिस अधिकारी नाराज परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे।

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा 
मृतकों के परिजनों का कहना था कि पिकअप चालक को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया। तब जाकर परिजन शांत हुए। पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

Also Read

संदिग्ध परिस्थितियों में जूता फैक्ट्री में लगी आग,दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर पाया काबू

26 Dec 2024 01:59 PM

कानपुर नगर Kanpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में जूता फैक्ट्री में लगी आग,दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर पाया काबू

कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में आज गुरुवार सुबह जूते का अपर बनाने वाले कारखाने में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।आग लगने की जानकारी मिलने पर कारखाने में काम कर रहे कारीगरों में भगदड़ मच गई और सभी कारीगर वहां से जान बचाकर बाहर की ओर भाग निकले।वही सूचना पर पहुंची फायरब्रिगे... और पढ़ें