कानपुर देहात में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक छात्र की हत्या कर दी गई। मृतक के चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार से कट के निशान पाए गए। इस मामले में पुलिस ने देवर-भाभी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
हत्या का खुलासा: कानपुर देहात में प्रेम प्रसंग में हुई थी छात्र की हत्या... चेहरे-गर्दन में मिले थे 16 कट के निशान, देवर-भाभी समेत तीन गिरफ्तार
Jan 27, 2025 09:06
Jan 27, 2025 09:06
सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित रोहणी का पुरवा श्यामगढ़ निवासी रामविलास उर्फ मांगू राजपूत पेशे से किसान हैं। उनका बेटा विकास राजपूत (20) बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। गुरुवार शाम किसी ने फोन कर बेटे को गांव के बाहर बुलाया था। काफी देर तक विकास घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश में निकले। घर से 200 मीटर दूर बंबी के किनारे उसका शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था।
देवर भाभी में थे संबंध
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पुलिस टीम ने सर्वेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका भाभी नीरज देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा। इसके साथ ही नीरज देवी के छात्र विकास राजपूत से भी संबंध हो गए थे। जब इसकी जानकारी हुई तो भाभी नीरज देवी और चचेरे भाई कल्लू उर्फ शिवम के साथ मिलकर विकास को जान से मारने की प्लानिंग की।
मिलने के बहाने खेत पर बुलाया
गुरुवार शाम नीरज देवी ने मिलने के बहाने विकास को खेतों पर बुलाया था। विकास जब खेतों पर पहुंचा, तो सर्वेश ने उसे समझाया कि नीरज देवी से दूर रहो, उससे बातचीत करना छोड़ दो। लेकिन विकास नहीं माना। इस बीच सर्वेश और विकास में हाथपाई शुरू हो गई। इसके बाद उसने विकास पर चापड़ से काट कर हत्या कर दी। इसके बाद शव बंबा पटरी पर छोड़कर भाग गए।
Also Read
27 Jan 2025 08:24 PM
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा गांव के आवासीय इलाके में आज सोमवार को देर शाम को प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई।इलाकाई लोगो ने जब गोदाम से धुंआ निकलता देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया और लोगो की भीड़ जमा हो गई।वही सूचना और पहुंची दमकल की कई गाड़िया आग बुझाने के प्रयास में... और पढ़ें