राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट : आशी की शानदार जीत, रिदित-अयान व शिखर ने भी फाइनल में मारी एंट्री

आशी की शानदार जीत, रिदित-अयान व शिखर ने भी फाइनल में मारी एंट्री
UPT | राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट।

Jan 27, 2025 21:35

आशी किरण ने चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जीत से बालिका अंडर-16 की खिताबी होड़ में जगह पक्की कर ली।

Jan 27, 2025 21:35

Lucknow News : आशी किरण ने चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जीत से बालिका अंडर-16 की खिताबी होड़ में जगह पक्की कर ली। इसी के साथ बालक अंडर-12 में रिदित टंडन एवं बालक अंडर-16 में अयान भारती व शिखर वर्मा ने फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

शिखर की एकतरफा जीत
एसडीएस लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी पर आयोजित इस टूर्नामेंट में बालिका अंडर-16 के सेमी फाइनल में आशी किरण ने ताशी किरण को 6-2, 6-2 से हराया। बालक अंडर-16 सेमीफाइनल में अयान भारती ने समर्थ भटनागर को 6-4 से व शिखर वर्मा ने शौर्य सिंह को 6-0 से हराया। बालक अंडर-12 के सेमीफाइनल में रिदित टंडन ने प्रवीर तिलक को 7-6 (7-5) से शिकस्त दी।

गणतंत्र दिवस पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के परिणाम

बालक अंडर-10 क्वार्टर फाइनल
रुद्रांश पांडेय ने अथर्व गोयल को 6-1 से, सार्थक शर्मा ने ऋत्विक टंडन को 6-0 से, अणर्व श्रीवास्तव ने अव्यन जैन को 6-3 से हराया।

बालक अंडर-12 क्वार्टर फाइनल
अथर्व गोयल ने रुद्र चौरसिया को 6-0 से, अव्यन जैन ने क्षितिज तिवारी को 6-3 से, प्रवीर तिलक ने धैर्य अग्रवाल को 6-2 से और रिदित टंडन ने अयांश पाठक को 6-3 से हराया।

बालिका अंडर-12 क्वार्टर फाइनल
आशी किरण ने मिष्ठी शर्मा को 6-1 से, आद्या भट्ट ने डी. सिंह को 6-2 से, आद्या भटनागर ने मिशिता सिंह को 6-3 से हराया।

बालिका अंडर-16 क्वार्टर फाइनल
जुफिशा खान ने रमिंदर दीप कौर को 6-2 से, एलीना चौरसिया ने देवयानी शुक्ला को 6-3 से, ताशी किरण ने आद्या को 6-4 से और आशी किरण ने  अदित्री को 6-4 से हराया।  

बालिका अंडर-14 क्वार्टर फाइनल
अदित्री सिंह ने मिशिता सिंह को 6-0 से, प्रणवी कश्यप ने आद्या भटनागर को 6-4 से, आशी किरण ने एलीना चौरसिया को 6-1 से और दिव्यानी शुक्ला ने रमनदीप कौर को 6-3 से हराया।
 
बालक अंडर-14 क्वार्टर फाइनल
अनय श्रीवास्तव ने समर्थ भटनागर को 6-3 से, यदुराज भिनाई ने मोध हजैफिया को 6-2 से और आर्यन कुमार ने विभोर श्रीवास्तव को 6-4 से हराया।

Also Read

शंकरपुरवा में कब्रिस्तान की जमीन होगी कब्जामुक्त, 47 में नौ मामलों का मौके पर निस्तारण

28 Jan 2025 08:55 PM

लखनऊ नागरिक सुविधा दिवस : शंकरपुरवा में कब्रिस्तान की जमीन होगी कब्जामुक्त, 47 में नौ मामलों का मौके पर निस्तारण

शंकरपुरवा वार्ड द्वितीय में पहाड़पुर चौराहा के पास स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा हटाया जाए। जमीन की पैमाइश कराकर सीमांकन कराया कराएं। और पढ़ें