Kanpur News : पत्रकारिता कोर्स को लेकर सीएसजेएमयू ने शुरू की आवेदन की प्रक्रिया, जाने कब तक कर सकेंगे आवेदन

पत्रकारिता कोर्स को लेकर सीएसजेएमयू ने शुरू की आवेदन की प्रक्रिया, जाने कब तक कर सकेंगे आवेदन
UPT | फोटो ग्राफी सीखते छात्र

May 27, 2024 18:55

कानपुर के छात्र छात्राओं के लिए सीएसजेएमयू ने पत्रकारिता में रुचि रखने को लेकर विशेष सूचना जारी की है।अगर आप पत्रकारिता का शौख रखते हैं और पत्रकार बनना चाहते हैं तो सीएसजेएमयू इसके लिए कोर्स शुरू करने…

May 27, 2024 18:55

Kanpur News : कानपुर के छात्र छात्राओं के लिए सीएसजेएमयू ने पत्रकारिता में रुचि रखने को लेकर विशेष सूचना जारी की है। अगर आप पत्रकारिता का शौख रखते हैं और पत्रकार बनना चाहते हैं तो सीएसजेएमयू इसके लिए कोर्स शुरू करने जा रहा है और इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन भी कर सकते हैं। आवेदन के लिए विवि की तरफ से आवेदन शुल्क 300 रुपये और अंतिम तिथि 10 जून निर्धारित की है। वहीं ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर- https://admission.csjmu.ac.in/WRNRegistration/Registration ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते हैं।

जर्नलिज्म कोर्स कर इलेक्ट्रानिक, प्रिंट या डिजिटल मीडिया में अपना कॅरियर बना सकते हैं
पत्रकारिता जगत में समय के साथ काफी बदलाव आ चुका है। नयी-नयी तकनीकों के कारण अब पत्रकारिता के बहुत से माध्यम देखने को मिल रहे हैं। वर्तमान में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद पत्रकारिता का भविष्य डिजिटल प्लेटफार्म पर भी आ गया है। अगर आपकी दिलचस्पी समाचार, दुनिया में घट रही घटनाओं में है तो आप जर्नलिज्म कोर्स कर इलेक्ट्रानिक, प्रिंट या डिजिटल मीडिया में अपना कॅरियर बना सकते हैं। इसको लेकर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कैम्पस में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विवि के प्रवक्ता विशाल शर्मा ने बताया कि पत्रकारिता विभाग में विभिन्न प्रकार के कोर्सेज संचालित किये जा रहे हैं, जो विद्यार्थी रिपोर्टर, न्यूज़ एडिटर, एंकर, कंटेंट राइटर, ग्राफिक डिजायनर, वीडियो एडिटर, सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर, पब्लिक रिलेशन, फ़िल्म व मीडिया एक्सपर्ट के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाने के इच्छुक हैं, साथ ही उसमें न्यूज और समसामयिक विषयों की अच्छी समझ है तो वह जर्नलिज्म कोर्स कर मीडिया के क्षेत्र में अपना कॅरियर बना सकता हैं।

जिस क्षेत्र में रुचि हो उसका चयन करें
यदि, छात्र-छात्राएं इलेक्ट्रानिक मीडिया क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो उन्हें कोर्स के दौरान कैमरा संचालन, वीडियो एडिटिंग, लाइटनिंग का प्रायोगिक ज्ञान की शिक्षा दी जाती है। वहीं, प्रिंट क्षेत्र रुचि रखने वालों को खबरों पर पकड़,
लेखन, संपादन के साथ साथ भाषा पर पकड़ कैसे बनायी जाये इसका भी ज्ञान दिया जाता है। इतना ही नहीं यदि आप दूसरों को अपने संचार कौशल से प्रभावित करने में सक्षम होते हैं तो जनसंपर्क एवं विज्ञापन के क्षेत्र का चुनाव आप कर सकते हैं। इस क्षेत्र में भी रोजगार के कई अवसर हैं। यह कोर्स आपके लिए समाचार पत्र पत्रिकाओं, रेडियो, टेलिविजन, वेब के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में भी संभावनाओं के द्वार खोल देता है। प्रतिभाशाली व प्रशिक्षित व्यक्तियों के लिए पत्रकारिता, अभिनय, संपादन, लेखन, आरजे, वीजे, प्रोडक्शन जैसे उच्च वेतन के रोजगार के अवसर हमेशा रहते हैं। इसके अलावा साउंड इंजीनियर, साउंड मिक्सर / साउंड रिकार्डिस्ट, ईवेंट मैनेजर व लेखक आदि के तौर पर काम कर सकते हैं। 

कोर्स :
1. बीजेएमसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्यूनिकेशन)
योग्यता- किसी भी संकाय से इंटरमीडिएट
चयन प्रक्रिया- सीधे प्रवेश
अवधि- तीन साल
सीट - 50
फीस- 30200/- वार्षिक

2.कोर्स- एमजेएमसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एन्ड मॉस कम्युनिकेशन)
योग्यता- किसी भी संकाय से स्नातक
चयन प्रक्रिया- सीधे प्रवेश, 
अवधि- दो वर्ष
सीट- 50, 
फीस- 40,200/- वार्षिक

3. कोर्स का नाम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन
योग्यता- किसी भी संकाय से स्नातक, 
चयन प्रक्रिया- सीधे प्रवेश
अवधि -एक साल,
सीट- 20, 
फीस 40,200/-

4. कोर्स का नाम - एमजेएमसी लेटरल एंट्री
योग्यता- किसी भी संस्थागत संस्थान से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा
चयन प्रक्रिया- सीधे प्रवेश
अवधि -एक साल,
सीट- 20, 
फीस 41,000/-

5. कोर्स- एमए एफएम (मास्टर ऑफ आर्ट फ़िल्म मेकिंग)
योग्यता- किसी भी संकाय से स्नातक
चयन प्रक्रिया-  सीधे प्रवेश, 
अवधि- दो वर्ष
सीट- 20, 
फीस- 50,200/- वार्षिक

6. कोर्स का नाम - सर्टिफिकेट इन सोशल मीडिया
योग्यता- इंटरमीडिएट उत्तीर्ण
चयन प्रक्रिया- सीधे प्रवेश
अवधि -छह माह,
सीट- 10, 
फीस 10,200/-

7. कोर्स का नाम - सर्टिफिकेट इन टीवी जर्नलिज्म
योग्यता- इंटरमीडिएट उत्तीर्ण
चयन प्रक्रिया- सीधे प्रवेश
अवधि -छह माह,
सीट- 10, 
फीस 10,200/-
कैंपस में सुविधा
- इंटरनेट से लैस कंप्यूटर लैब, वाईफाई कैम्पस की सुविधा
- आधुनिक तकनीक से लैश स्टिल व वीडियो कैमरा एवं स्टूडियो
- मल्टीमीडिया लैब
-प्रत्येक सप्ताह क्विज, सेमिनार, व्याख्यान का आयोजन।
- अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टूडियो
- आधुनिकतम तकनीकी युक्त सेंट्रल लाइब्ररी
विद्यार्थियों द्वारा निकले जाना वाला विश्वविद्यालय का न्यूज लेटर सीएसजेएमयू कनेक्ट व राइट टर्न का प्रकाशन।
- कॅरियर मार्गदर्शन के लिए समय-समय पर छात्रों को मीडिया प्रतिष्ठानों का भ्रमण।

Also Read

बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

17 Sep 2024 12:08 AM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News : बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

बारावफात जुलूस निकलने के बाद ब्लॉक मार्ग के पास दो समुदाय के लोगों में हूटिंग को लेकर पथराव हो गया। इस दौरान... और पढ़ें