कानपुर देहात में किसानों को दिन में सर्वर न आने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिससे वे सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ समय पर नहीं ले पा रहे हैं।
फार्मर रजिस्ट्री : दिन में सर्वर नहीं आने से किसान परेशान, कड़ाके की ठंड में रात में लगाए जा रहे कैंप
Jan 14, 2025 16:59
Jan 14, 2025 16:59
कानपुर देहात में 2,59,368 किसान हैं, जिसमें से 2,41,127 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री 31 जनवरी तक पूरी करनी है। गांवों में रात में शिविर लगाकर फार्मर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए हैं। आपदा में फसल नुकसान, किसान क्रेडिट कार्ड, खाद, बीज या उपकरण खरीद अनुदान और सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री की जानी है। यह योजना नवंबर 2023 में शुरू की गई थी।
रात में लगाए जा रहे शिविर
प्रदेश में जिले की स्थित निचले पायदान पर पहुंचने पर अब फार्मर रजिस्ट्री कराने पर जोर है। इधर पोर्टल का सर्वर दगा दे रहा है,दिन में सर्वर पर लोड अधिक रहता है। वहीं, रात में सर्वर ठीक चलता है। इसको लेकर कृषि विभाग के कर्मियों और जनसेवा केंद्र संचालकों को रात में गांवों में शिविर लगाकर फार्मर रजिस्ट्री कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
किसान हो रहे परेशान
कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मियों को प्रतिदिन 50 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने का भी लक्ष्य दिया गया है। जनसेवा केंद्र संचालक और कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मी रात में गांवों में शिविर लगाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कर रहे हैं। बीते छह दिन में 15,225 फार्मर रजिस्ट्री की गई है। इसमें रात में लगे शिविर में 5,538 फार्मर रजिस्ट्री हुई। 12 जनवरी तक 45,241 फार्मर रजिस्ट्री गई हैं।
Also Read
14 Jan 2025 07:54 PM
कानपुर देहात में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने काली पट्टी बांधकर काम कियाl। यह विरोध केंद्र या राज्य सरकार की उस नीति के खिलाफ है, जिसके तहत बिजली विभाग का निजीकरण किया जा रहा है। और पढ़ें