कानपुर देहात में बैंगन की बासी सब्जी खाने से एक ही परिवार के सात लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। परिवार की एक बच्ची ने गांव में इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।
बैंगन की बासी सब्जी खाने से फूड प्वाइजनिंग : परिवार के आठ लोग हुए शिकार, एक बच्ची की मौत, सात की हालत गंभीर
Oct 17, 2024 00:46
Oct 17, 2024 00:46
- कानपुर देहात में फूड प्वाइजनिंग से आठ लोगों की तबीयत बिगड़ी
- फूड प्वाइजनिंग से सात वर्षीय बच्ची की मौत
मंगलपुर थाना क्षेत्र स्थित मंगलपुर गांव निवासी सुनील के घर पर मंगलवार रात भरे हुए बैंगन की सब्जी बनी थी। बुधवार दोपहर में बची बासी सब्जी खाने के बाद सुनील, पत्नी पूजा, भाई राकेश व कुलदीप और सुनील के साथ ही बेटी साक्षी (07), खुशी (08), श्रद्धा (05), दीपचंद्र (10) की अचानक हालत बिगड़ गई। सभी परिवारिक सदस्यों को उल्टियां और दस्त शुरू हो गईं।
गांव में ही उपचार के दौरान साक्षी की मौत हो गई। दंपती समेत परिवार के सात सदस्यों को झींझक सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉ शिरोमणि सिंह ने सभी को भर्ती कर उपचार शुरू किया। सीएमओ डॉ एके सिंह ने बताया कि बासी बैंगन की सब्जी खाने से फूड प्वाइजनिंग से एक बच्ची की मौत की सूचना मिली है। एक ही परिवार के सात सदस्य सीएचसी में भर्ती हैं। मामले की जांच के लिए संदलपुर पीएचसी प्रभारी को टीम के साथ भेजा गया है।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 PM
कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें