कानपुर में इंजीनियर पति ने चलती ट्रेन में पत्नी को तलाक दे दिया। जबकि दोनों की शादी तीन महीने पहले हुई थी। तलाक देने के बाद पत्नी को चलती ट्रेन में छोड़कर चला गया। पीड़िता की शिकायत पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Kanpur News: इंजीनियर पति ने चलती ट्रेन में पत्नी को दिया तलाक, तीन महीने पहले हुआ था निकाह, पीड़िता ने सीएम योगी से लगाई न्याय गुहार
May 02, 2024 15:52
May 02, 2024 15:52
राजस्थान के मकबूल मंजिल कोटा निवासी अफसाना खान की शादी कानपुर देहात के पुखरायां निवासी अरशद के साथ 12 जनवरी 2024 को हुई थी। अरशद एक मल्टीनेशनल कंपनी में नेटवर्क इंजीनियर है। पत्नी अफसाना के साथ भोपाल में रहता है। अफसाना पति के साथ कुछ दिन पहले ससुराल आई थी। ससुराल में दोनों के बीच विवाद हो गया।
परिवारीजनों के सामने हाथ उठाया
पीड़िता का आरोप है कि विवाद के बाद अरशद ने अपने पिता, मामा और परिवारीजनों के सामने मुझे पीटा। सभी के सामने गाली—गलौच कर मुझे बेईज्जत किया। इसके बाद अरशद ने भोपाल जाने की बात कह कर जनरल ट्रेन का टिकट करा दिया। हम दोनों पुखराया से ट्रेन पकड़कर भोपाल जा रहे थे।
तलाक देने के बाद ट्रेन में छोड़कर चला गया
अफसाना ने बताया कि कुछ दूर ट्रेन चलने के बाद मैं टॉयलेट जाने लगी। इस दौरान अरशद भी बैग उठाकर चलने लगा। जब मैंने उठकर जाने की वजह पूछी, तो उसने मेरे साथ गाली—गलौच करते हुए तीन तलाक दे दिया। कहने लगा कि अब मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना है। ट्रेन में ही छोड़कर चले गए। पीड़िता ने बताया कि अरशद पहले से भी शादीशुदा था।
चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सीओ प्रिया सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति अरशद, मामा अकील, ससुर नफीसुल हसन, सास कामिनी परवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस प्रकरण की जांच की जा रही है।
Also Read
27 Nov 2024 07:52 PM
कानपुर के आईआईटी संस्थान में आज भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया गया।इस दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के विधिक प्रकोष्ठ (Legal Cell) ने संविधान की प्रस्तावना का संयुक्त पाठ आयोजित किया। और पढ़ें