Kanpur News : राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारतीय मानस का उपनिवेशीकरण पर आयोजित हुआ व्याख्यान कार्यक्रम

राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारतीय मानस का उपनिवेशीकरण पर आयोजित हुआ व्याख्यान कार्यक्रम
UPT |  रामा विश्वविद्यालय में संकाय विकास कार्यक्रम

Apr 20, 2024 02:03

जिले के रामा विश्वविद्यालय में संकाय विकास कार्यक्रम (फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम) के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भारतीय मानस का वि –औपनिवेशीकरण विषय पर...

Apr 20, 2024 02:03

Kanpur News (जितेंद्र वर्मा) : जिले के रामा विश्वविद्यालय में संकाय विकास कार्यक्रम (फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम) के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भारतीय मानस का वि –औपनिवेशीकरण विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डी बी एस कॉलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर सुनील कुमार उपाध्याय रहे। प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए उपाध्याय ने कहा कि औपनिवेशिकता ने पश्चिमी भाषा और उनकी ज्ञान–मीमांसा के प्रति श्रेष्ठता भाव पैदा कर हमारे मानस और विचार प्रविधि को हमारी अपनी ज्ञान परंपरा से दूर कर दिया है।

ज्ञान-मीमांसा के तहत ज्ञान का सृजन करना होगा
इससे मुक्ति के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने कुछ सार्थक पहल की है। भारतीय मानस के वि–औपनिवेशीकरण के लिए अपनी भाषा और अपनी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में अपनी ज्ञान-मीमांसा के तहत ज्ञान का सृजन करना होगा | साथ ही अपने ज्ञानात्मक अतीत से जुड़  उत्पादित ज्ञान को  वर्तमान संदर्भ के अनुरूप विकसित और परिष्कृत करते रहना होगा| उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक ज्ञान को ज्ञान का एकमात्र तरीका मान पश्चिम ने मनुष्य की चेतना को उपेक्षित कर दिया, जबकि भारतीय ज्ञान के केंद्र में ही चेतना है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी ज्ञान प्रणाली ने अपने सांस्कृतिक संदर्भों से भारतीय समाज का भी अध्ययन किया और समाज को विखंडित करने का पूरा प्रयास किया। शिक्षा ही इससे मुक्ति का साधन है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति और इससे जुड़ी भाषाई समस्याओं को लेकर अपनी शंकाएं भी रखी, जिस पर सत्र में विमर्श हुआ।

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में संयोजक डॉ. सी एस रघुवंशी, डॉ अजय कुमार, डॉ. मनोज कुमार मिश्रा और ऑनलाईन व ऑफलाइन मोड से जुड़े साथ ही प्रतिभागी भी उपस्थित रहे।

Also Read

हादसे में 38 लोग घायल, 15 मिनट तक सात घरों में दौड़ता रहा हाई वोल्टेज करंट

19 Sep 2024 02:51 AM

कन्नौज कन्नौज में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सात घरों पर गिरा : हादसे में 38 लोग घायल, 15 मिनट तक सात घरों में दौड़ता रहा हाई वोल्टेज करंट

गुरसहायगंज कस्बे के सीमांत नगर में बुधवार शाम करीब सात बजे बारिश के दौरान लोग अपनों के घरों के अंदर थे। उसी दौरान नन्हे, अब्दुल गफ्फार, हसीब, वहीद, उस्मान, नौशाद व मोहम्मद नायाब के घरों के ऊपर से गुजरी एचटी बिजली लाइन का तार अचानक टूट कर गिर गया। और पढ़ें