जिले के रामा विश्वविद्यालय में संकाय विकास कार्यक्रम (फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम) के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति और भारतीय मानस का वि –औपनिवेशीकरण विषय पर...
Kanpur News : राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारतीय मानस का उपनिवेशीकरण पर आयोजित हुआ व्याख्यान कार्यक्रम
Apr 20, 2024 02:03
Apr 20, 2024 02:03
ज्ञान-मीमांसा के तहत ज्ञान का सृजन करना होगा
इससे मुक्ति के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने कुछ सार्थक पहल की है। भारतीय मानस के वि–औपनिवेशीकरण के लिए अपनी भाषा और अपनी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में अपनी ज्ञान-मीमांसा के तहत ज्ञान का सृजन करना होगा | साथ ही अपने ज्ञानात्मक अतीत से जुड़ उत्पादित ज्ञान को वर्तमान संदर्भ के अनुरूप विकसित और परिष्कृत करते रहना होगा| उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक ज्ञान को ज्ञान का एकमात्र तरीका मान पश्चिम ने मनुष्य की चेतना को उपेक्षित कर दिया, जबकि भारतीय ज्ञान के केंद्र में ही चेतना है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी ज्ञान प्रणाली ने अपने सांस्कृतिक संदर्भों से भारतीय समाज का भी अध्ययन किया और समाज को विखंडित करने का पूरा प्रयास किया। शिक्षा ही इससे मुक्ति का साधन है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति और इससे जुड़ी भाषाई समस्याओं को लेकर अपनी शंकाएं भी रखी, जिस पर सत्र में विमर्श हुआ।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में संयोजक डॉ. सी एस रघुवंशी, डॉ अजय कुमार, डॉ. मनोज कुमार मिश्रा और ऑनलाईन व ऑफलाइन मोड से जुड़े साथ ही प्रतिभागी भी उपस्थित रहे।
Also Read
22 Nov 2024 01:58 PM
सीसीमाऊ विधानसभा सीट पर भी हुए उपचुनाव को लेकर कल मतगणना की प्रक्रिया होगीं।इस दौरान किसी तरह कीकोई समस्या न हो इसको देखते हुए नौबस्ता गल्ला मंडी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।प्रशासन द्वारा कहा गया है कि बिना परिचय पत्र के किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। और पढ़ें