कानपुर देहात के पामा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस से एक युवक नीचे गिर गया। जिसमें उसकी मौत हो गई, मृतक अहमदाबाद में नौकरी करता था। युवक त्योहार मनाने के लिए पत्नी के साथ गांव जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
Kanpur Dehat News: साबरमती एक्सप्रेस से गिरे युवक की दर्दनाक मौत, परिवार के साथ दीवाली मनाने जा रहा था गांव
Oct 28, 2024 17:50
Oct 28, 2024 17:50
- युवक की ट्रेन से गिरकर मौत।
-
पत्नी के कहने पर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी।
-
दीवाली का त्योहार मनाने के लिए पत्नी के साथ गांव जा रहा था।
अमेठी जिले के हुसैनगंज कला जगदीशपुर निवासी स्वामीनाथ (42) अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता है। पत्नी शिवकली भी साथ में रहती है। दीपावली का त्योहार मनाने के लिए स्वामीनाथ पत्नी शिवकली के साथ साबरमती एक्सप्रेस से गांव जा रहा था। वहीं, गांव में स्वामीनाथ के माता-पिता, बच्चे और भाई उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन स्वामीनाथ तो नहीं पहुंचा, लेकिन उससे पहले उसकी मौत की खबर पहुंच गई।
कानपुर-झांसी रेल मार्ग पर पामा स्टेशन के पास वह तेज रफ्तार साबरमती एक्सप्रेस से गिर गया। पत्नी के शोर मचाने पर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। इसके बाद उसकी पत्नी ने पामा स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। वहां से मेमो पर पामा चौकी प्रभारी मौके पर भेजे गए। चौकी इंचार्ज ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास से अहमदाबाद से लखनऊ तक का टिकट मिला है।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 PM
कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें