Kanpur Dehat News : पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट सुधीर यादव समेत तीन की मौत

पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट सुधीर यादव समेत तीन की मौत
UPT | फाइल फोटो

Jan 06, 2025 17:33

हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट सुधीर यादव की मृत्यु ने उनके परिवार और दोस्तों को गहरे शोक में डाल दिया है। उनकी शादी को मात्र 10 महीने ही हुए थे। उनकी पत्नी, जो एक जज हैं, और उनका पूरा परिवार इस क्षति से गमगीन है।

Jan 06, 2025 17:33

Kanpur Dehat News : गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर रविवार को हादसे का शिकार हो गया। रनवे पर गिरते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई। जिसमें कानपुर देहात निवासी पायलेट सुधीर यादव समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सुधीर की हादसे में जान गंवाने की सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। सुधीर की 10 महीने पहले जज से शादी हुई थी, पत्नी पटना में तैनात हैं।

सुधीर यादव मूलरूप से कानपुर देहात के शिवली स्थित हरकिशनपुर गांव के रहने वाले थे। वर्तमान में उनका परिवार श्याम नगर में रह रहा है। उनके पिता नवाब सिंह यादव सेना से रिटायर होने के बाद हमीरपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर हैं। उनका एक बेटा सुधीर यादव भारतीय तट रक्षक बल एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएचएल) में पायलेट था।



10 महीने पहले हुई थी शादी 
नवाब सिंह यादव के परिवार में पत्नी राजमणि यादव दूसरा बेटा धर्मेंद्र यादव है। सुधीर की तैनाती इस समय पोरबंदर में थी। बीते 10 महीने पहले सुधीर की शादी आवृत्ति से हुई थी, आवृत्ति पटना में जज है। परिजनों ने बताया कि आवृत्ति पति सुधीर के पास से शनिवार को देर शाम पटना लौटी थी। सुधीर आठ साल से कोस्टगार्ड में नौकरी कर रहे थे।

आज आ सकता है पार्थिव शरीर 
रविवार दोपहर दो बजे के आसपास सुधीर की हालत गंभीर होने के जानकारी मिली। पूछताछ करने पर सुधीर के भाई धर्मेंद्र को बताया कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमे सुधीर भी है। सुधीर की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार शाम तक सुधीर का पार्थिव शरीर उनके आवास पहुंचेगा।

Also Read

इटावा सफारी पार्क में दुर्लभ प्रजाति के बारासिंघा की मौत... क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकलते वक्त हुआ हादसा

7 Jan 2025 09:33 PM

इटावा Etawah Lion safari Park: इटावा सफारी पार्क में दुर्लभ प्रजाति के बारासिंघा की मौत... क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकलते वक्त हुआ हादसा

इटावा सफारी पार्क में दुर्लभ प्रजाति के बारासिंघा की मौत की घटना काफी चिंता जनक है। यह बारासिंघा 15 दिन पहले लखनऊ से लाया गया था। क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकलते वक्त बारहसिंगा दीवार से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। और पढ़ें