बदलता उत्तर प्रदेश : अलीगढ़ की कनेक्टिविटी को मिलेगी मजबूती, जीटी रोड से मेहरावल रेलवे स्टेशन तक बनेगा फोरलेन

अलीगढ़ की कनेक्टिविटी को मिलेगी मजबूती, जीटी रोड से मेहरावल रेलवे स्टेशन तक बनेगा फोरलेन
UPT | symbolic image

Jan 07, 2025 23:03

अलीगढ़ शहर में विकास कार्यों को गति देते हुए जीटी रोड से मेहरावल रेलवे स्टेशन तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर 28 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे...

Jan 07, 2025 23:03

Aligarh News : अलीगढ़ शहर में विकास कार्यों को गति देते हुए जीटी रोड से मेहरावल रेलवे स्टेशन तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर 28 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जमीन अधिग्रहण के लिए करीब 13 करोड़ रुपये की धनराशि पहले ही स्वीकृत हो चुकी है। प्रशासन के अनुसार, 90 प्रतिशत किसानों ने अपनी जमीन देने पर सहमति जताई है। अब जल्द ही जमीन के बैनामे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे इस परियोजना पर तेजी से काम आगे बढ़ सके।

90 फीसदी किसानों ने दी सहमति
जीटी रोड पर भांकरी के पास स्थित आशा इंडिया सरिया फैक्टरी से मेहरावल रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क की हालत अब सुधरने जा रही है। रेलवे मालगोदाम के निर्माण से यहां पर मालगाड़ियों द्वारा सामान लाए जाएंगे, जिन्हें बड़े ट्रक और कंटेनर के माध्यम से ढोने की आवश्यकता होगी। इस मार्ग के लिए तीन किलोमीटर लंबा फोरलेन तैयार किया जाएगा, जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और मथुरा की फर्म को यह कार्य सौंपा गया है। इसके साथ ही फोरलेन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें 90 फीसदी किसानों ने अपनी सहमति दे दी है। जल्द ही बैनामा और मुआवजे की कार्यवाही शुरू होगी।



अलीगढ़ में शुरू होगा एक्सप्रेस-वे 60 मिनट में सफर पूरा
वहीं अलीगढ़ से खंदौली का सफर आसान हो रहा है। अब अलीगढ़ एक घंटे में पहुंचेंगे। 1620 करोड़ रुपये से होगा खंदौली-अलीगढ़ एक्सप्रेस-वे का निर्माण। इसे यमुना एक्सप्रेस-वे से सीधा जोड़ा जाने वाला है। फरीदाबाद और गाजियाबाद की कंपनियों को टेंडर भी मिल चुका है। 65 किमी लंबा चार लेन का एक्सप्रेस-वे होगा। आने वाले समय में इसे सिक्स लेन भी बनाया जाएगा। जून से दोनों बोर्ड एक साथ काम शुरू करने वाले हैं। दो साल में एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा हो जाएगा। 390 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण जारी है।

यह भी पढ़ें- बदलता उत्तर प्रदेश : अलीगढ़ में शुरू होगा एक्सप्रेस-वे 60 मिनट में सफर पूरा, 1620 करोड़ की लागत से बनेगा 65 किमी लंबा चार लेन का राजमार्ग

Also Read

एएमयू ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा

8 Jan 2025 08:28 PM

अलीगढ़ Aligarh News : एएमयू ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। और पढ़ें