Kanpur News : युवक को दोस्तों संग शराब पार्टी करना पड़ा भारी, जानें डराने वाली घटना...

युवक को दोस्तों संग शराब पार्टी करना पड़ा भारी, जानें डराने वाली घटना...
UPT | चाकू के हमले में घायल युवक।

May 15, 2024 14:39

कानपुर के गोविंगनगर थाना क्षेत्र के महादेव नगर कच्ची बस्ती में एक युवक को दोस्तों संग शराब पीना भारी पड़ गया। शराब पीने के दौरान गांजा तस्कर का किसी बात को लेकर एक युवक से विवाद हो गया। विवाद के बाद...

May 15, 2024 14:39

Kanpur News : कानपुर के गोविंगनगर थाना क्षेत्र के महादेव नगर कच्ची बस्ती में एक युवक को दोस्तों संग शराब पीना भारी पड़ गया। शराब पीने के दौरान गांजा तस्कर का किसी बात को लेकर एक युवक से विवाद हो गया। विवाद के बाद युवक घर आ गया, उसके बाद गांजा तस्कर ने युवक के घर पर पथराव कर दिया। पथराव के दौरान जब युवक बाहर निकला तो गांजा तस्कर ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद वहां इलाकाई लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने गांजा तस्कर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

ये है पूरा मामला
महादेव नगर बस्ती में रहने वाले चंदन ने बताया कि उसका भाई अक्षय वाल्मीकि गांजा तस्कर शरद उर्फ सूरज और उसके दोस्त रिंकू के साथ शराब पी रहा था। उसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच वाद विवाद और गाली गलौंज शुरू हो गई। उसके बाद भाई घर चला आया। कुछ देर बाद नशे की हालत में सूरज और रिंकू अपने साथियों के साथ घर पर आ गए और गाली गलौंज और घर पर पथराव करने लगे। चंदन ने इस बात का विरोध किया। बीच बचाव करने बाहर निकले अक्षय पर चाकू से हमला कर दिया। कमर में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और वह जमीन पर गिर पड़ा। 

आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
बवाल होता देख वहां स्थानीय लोग जमा हो गए। लोगों ने घेरकर सूरज को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल अक्षय को हॉस्पिटल में दाखिल कराया। इस पूरे मामले में गोविंद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Also Read

मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने रेलमंत्री को लिखा पत्र, तीर्थ स्थलों के लिए रेल सेवा शुरू करने की मांग

27 Jul 2024 03:05 PM

मैनपुरी Mainpuri News: मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने रेलमंत्री को लिखा पत्र, तीर्थ स्थलों के लिए रेल सेवा शुरू करने की मांग

मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर तीर्थ स्थलों के लिए रेल सेवा शुरू करने की मांग की है। तीर्थ स्थलों तक सीधी रेल सेवा न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और पढ़ें