Kanpur News : इलेक्ट्रिक ट्रेन की छत पर 300 किलोमीटर का सफर, युवक का हैरतअंगेज कारनामा... 

इलेक्ट्रिक ट्रेन की छत पर 300 किलोमीटर का सफर, युवक का हैरतअंगेज कारनामा... 
UPT | इलेक्ट्रिक ट्रेन की छत पर 300 किलोमीटर का सफर

Apr 03, 2024 11:01

कानपुर में देर रात एक युवक का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है।जहां नई दिल्ली से हमसफर एक्सप्रेस के बी-11 कोच की छत पर लेटकर एक युवक ने  दिल्ली से कानपुर तक का सफर तय...

Apr 03, 2024 11:01

Kanpur News : कानपुर में देर रात एक युवक का हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है।जहां नई दिल्ली से हमसफर एक्सप्रेस के बी-11 कोच की छत पर लेटकर एक युवक ने  दिल्ली से कानपुर तक का सफर तय किया। ट्रेन जब कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंची तो इसकी जानकारी हुई। ओवर हेड इलेक्ट्रिक (ओईएच) को बंद कर युवक को नीचे उतारा गया। जिसकी वजह से 20 मिनट तक ट्रेनों का संचालन ठप रहा। हमसफर एक्सप्रेस लगभग 50 मिनट तक खड़ी रही। ट्रेन की छत पर यात्रा करने वाले युवक को अरेस्ट किया गया है।

ओएचई बंद कर उतारा
नई दिल्ली के आनंद विहार से ट्रेन संख्या 12572 हमसफर एक्सप्रेस गोरखपुर जंक्शन के लिए जाती है। जानकारी के मुताबिक इसी दौरान एक युवक ट्रेन के बी-11 कोच की छत पर लेटकर सफर करने लगा। इस दौरान युवक यदि ट्रेन की छत पर उठकर बैठता या फिर खड़ा होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेन अपने निर्धारित समय पर रात 12.50 बजे सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 09 पर पहुंची। सिरफिरा युवक इंजन के बाद पांचवें कोच की छत पर लेटा हुआ था।

फतेहपुर का रहने वाला है युवक
आरपीएफ थाना प्रभारी बीपी सिंह के मुताबिक, युवक फतेहपुर के बिंदकी तहसील के फिरोजपुर गांव का रहने वाला है। उसने अपना नाम दिलीप कुमार बताया है। उपस्टेशन अधीक्षक के माध्यम से ओईएच लाइन को बंद कराया गया। जिसकी वजह से स्टेशन परिसर और आउटर के आसपास खड़ी ट्रेनों का संचालन 20 मिनट तक बंद रहा। 

रेलवे कोर्ट भेजा गया
यात्रा के दौरान युवक छत पर खड़ा होता, या फिर बैठता, तो हादसे का शिकार हो सकता था। जीआरपी प्रभारी का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार लग रहा है। उसे रेलवे कोर्ट भेजा गया है। यदि युवक जुर्माना नहीं चुका पाएगा, तो उसे जेल भेज दिया जाएगा।

Also Read

IIT Kanpur का अभिव्यक्ति'25 स्टार्टअप फेस्टिवल 17-19 जनवरी को, नवाचार और उद्यमिता को मिलेगा मंच

15 Jan 2025 06:41 PM

कानपुर नगर Kanpur News : IIT Kanpur का अभिव्यक्ति'25 स्टार्टअप फेस्टिवल 17-19 जनवरी को, नवाचार और उद्यमिता को मिलेगा मंच

कानपुर आईआईटी स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (SIIC) अपने वार्षिक फ्लैगशिप स्टार्टअप फेस्टिवल अभिव्यक्ति'25 17 से 19 जनवरी तक आयोजित करेगा। और पढ़ें