केडीए द्वारा किए गए इस विस्तार के लिए कैबिनेट से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और अब बस नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है। जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा, केडीए और जिला पंचायत के बीच चल रही नक्शा पास करने की खींचतान भी समाप्त हो जाएगी।
बदलता उत्तर प्रदेश : न्यू कानपुर सिटी योजना को कैबिनेट में मंजूरी, नोएडा की तर्ज पर बदलेगी सूरत
Dec 10, 2024 11:50
Dec 10, 2024 11:50
कैबिनेट से मिली मंजूरी, अब नोटिफिकेशन का इंतजार
केडीए द्वारा किए गए इस विस्तार के लिए कैबिनेट से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और अब बस नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है। जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा, केडीए और जिला पंचायत के बीच चल रही नक्शा पास करने की खींचतान भी समाप्त हो जाएगी। अब इन गांवों के विकास के लिए केडीए ही नक्शे पास करेगा, जिससे विकास प्रक्रिया में तेजी आएगी। कल्याणपुर में एक आवासीय योजना के लिए दो विभागों ने नक्शा पास कर दिया था, लेकिन कुछ विवाद उत्पन्न हो गया था, जो अब समाप्त हो जाएगा।
डिमांड सर्वे की अहमियत पर जोर
केडीए ने अपने आने वाले विकास कार्यों में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शताब्दी नगर में बिना डिमांड सर्वे किए गए फ्लैटों की स्थिति से सबक लेते हुए अब केडीए ने फैसला किया है कि बिना डिमांड सर्वे के कोई भी योजना लाकर लागू नहीं की जाएगी। शताब्दी नगर में बिना सर्वे किए गए फ्लैट अब बिक नहीं पा रहे हैं, जिससे प्राधिकरण को करीब 1500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अब केडीए डिमांड सर्वे करवाकर ही नए विकास कार्यों की शुरुआत करेगा, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याएं न हों।
नए गांवों को शहर से जोड़ने की योजना
केडीए द्वारा शामिल किए गए गांवों में मुख्य रूप से हाईवे, डिफेंस कॉरिडोर और रिंग रोड के आसपास की जमीन शामिल है। इन इलाकों में विकास के लिए सर्वे किया जा रहा है, ताकि इन्हें शहर से जोड़ा जा सके। केडीए के मुख्य नगर नियोजक मनोज कुमार ने बताया कि इन खुले इलाकों में ऊंचाई में इमारतें बनाने की योजना है, ताकि शहरीकरण को बढ़ावा मिल सके।
ये भी पढ़ें : लखनऊ में हिमाचल के राज्यपाल के काफिले में टक्कर : लूलू मॉल के पास हुए हादसे में कई घायल, प्रोटोकॉल तोड़कर सामने आई थी एक गाड़ी
मल्टीस्टोरी निर्माण और आधुनिक सुविधाएं
केडीए ने स्पष्ट किया है कि वह मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट्स का निर्माण करने पर जोर देगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को आवास मिल सके। इन अपार्टमेंट्स के आसपास कन्वेंशन सेंटर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, नर्सिंग होम, स्कूल और कॉलेज जैसी सारी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इससे लोगों को अपने घर के पास ही सभी सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें किसी अन्य स्थान पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केडीए भूखंड विकसित करेगा और बिल्डर्स को निर्माण कार्य सौंपेगा।
Also Read
26 Dec 2024 01:59 PM
कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में आज गुरुवार सुबह जूते का अपर बनाने वाले कारखाने में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।आग लगने की जानकारी मिलने पर कारखाने में काम कर रहे कारीगरों में भगदड़ मच गई और सभी कारीगर वहां से जान बचाकर बाहर की ओर भाग निकले।वही सूचना पर पहुंची फायरब्रिगे... और पढ़ें