एक्शन में दिखे डीएम : सीसामऊ नाले और पीएचसी का किया औचक निरीक्षण, डॉक्टर समेत 8 लोगों का वेतन रोकने का जारी किया आदेश

सीसामऊ नाले और पीएचसी का किया औचक निरीक्षण, डॉक्टर समेत 8 लोगों का वेतन रोकने का जारी किया आदेश
UPT | निरीक्षण के दौरान अधिकारी से बातचीत करते जिलाधिकारी

Jan 19, 2025 21:28

कानपुर के पूर्व जिलाधिकारी रहे राकेश कुमार के स्थानांतरण के बाद कानपुर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी जितेंद्र प्रताप सिंह को मिली है।जिसके बाद उन्होंने कल शनिवार शाम को चार्ज भी संभाल लिया है।वही चार्ज संभालते ही वह आज एक्शन मोड में दिखाई दिए।उन्होंने आज नाबगंज पीएचसी और सीसामऊ नाले का औचक निरीक्षण किया साथ ही इस दौरान उन्होंने वहां खामियां देखकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

Jan 19, 2025 21:28

Kanpur News : कानपुर के पूर्व जिलाधिकारी रहे राकेश कुमार के स्थानांतरण  के बाद कानपुर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी जितेंद्र प्रताप सिंह को मिली है।जिसके बाद उन्होंने कल शनिवार शाम को चार्ज भी संभाल लिया है।वही चार्ज संभालते ही वह आज एक्शन मोड में दिखाई दिए।आज रविवार अवकाश के दिन उन्होंने सीसामऊ नाला व पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान गंगा में सीवरेज जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई।

नवाबगंज स्थित पीएचसी का किया औचक निरीक्षण 
बता दें कि आज रविवार को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सीसामऊ नाले का निरीक्षण किया। इस दौरान गंगा में सीवरेज जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने जल निगम और नगर निगम के अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने गंदा पानी गंगा में जाने पर बहानेबाजी नहीं चलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई।साथ ही इसके बाद उनका काफिला नवाबगंज की ओर निकल पड़ा और उन्होंने नवाबगंज स्थित पीएचसी में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डाॅ. मधु चौधरी समेत आठ अन्य कर्मचारियों को केंद्र से अनुपस्थित पाया। डीएम ने डॉ. मधु समेत आठ कर्मचारियों को पीएचसी से नदारद पाया। इस पर उन्होंने सीएमओ को उनका वेतन रोकने के आदेश दिए। साथ ही विभागीय कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए।

लेट लतीफी नहीं होगी बर्दाश्त 
कानपुर जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहां की जब यह हाल शहर की सीएचसी और पीएचसी का है तो अन्य के हाल क्या होंगे। शहर की स्थिति काफी चिंता का विषय है।उन्होंने वहां पर मौजूद मरीजों से अस्पताल की स्थिति के बारे में पूछा।उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खासकर डॉक्टर की लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Also Read