कानपुर से लखनऊ रूट पर आने-जाने वाले वाहनों का 40 प्रतिशत ट्रैफिक लोड वैकल्पिक रूट पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। मार्च 2025 से इस ट्रैफिक शिफ्टिंग की शुरुआत हो जाएगी।
कानपुर-लखनऊ रूट पर 40% ट्रैफिक लोड होगा कम : जीटी रोड को मिलेगी राहत, गंगा बैराज रूट पर शिफ्ट होंगे 26 हजार वाहन
Nov 06, 2024 17:52
Nov 06, 2024 17:52
- इस बदलाव से जीटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा
- 26 हजार वाहन गंगा बैराज रूट पर होंगे शिफ्ट
- ट्रैफिक शिफ्ट होने से यात्रियों के समय की होगी बचत
गंगा बैराज रूट पर शिफ्ट होंगे 26 हजार वाहन
मंधना से जीटी रोड होकर लखनऊ जाने वाले करीब 65 हजार वाहनों में से लगभग 26 हजार वाहन गंगा बैराज रूट से यात्रा करेंगे। इस रूट के माध्यम से उन्नाव और लालगंज जाने वाले वाहन भी संचालित होंगे। हालांकि, अभी सड़क चौड़ीकरण और सरैंया क्रॉसिंग पर बन रहे आरओबी के कारण यातायात में कुछ समस्याएँ आ रही हैं।
परियोजनाओं में तेजी, अगले साल से राहत
इस दिशा में चल रही परियोजनाओं को गति दी गई है ताकि अगले साल से ट्रैफिक शिफ्ट होने लगे और यात्रियों के समय की बचत हो। गंगा बैराज रूट पर बढ़ते ट्रैफिक के बावजूद रात के वक्त मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था की कमी और सड़क चौड़ीकरण के कार्यों को पूरा करने की आवश्यकता बनी हुई है।
क्या बोले अफसर
कानपुर-लखनऊ रूट पर ट्रैफिक को बेहतर बनाने के लिए कई परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। पीडब्ल्यूडी सीडी-2 के एक्सईएन अखंडेश्वर प्रसाद ने बताया कि मंधना से गंगा बैराज तक 17 किमी लंबी सड़क का चौड़ीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब सड़क की स्ट्रेंथनिंग का कार्य चल रहा है, जिसके बाद इस रूट पर ट्रैफिक शिफ्ट हो जाएगा। इससे लखनऊ और उन्नाव आने-जाने वाले वाहन इस रूट का उपयोग करेंगे।
सिक्स लेन एक्सप्रेसवे का काम जल्द होगा पूरा
कानपुर-लखनऊ के बीच 4700 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सिक्स लेन एक्सप्रेसवे का काम भी जल्द पूरा होगा। यह प्रोजेक्ट मार्च 2025 तक तैयार हो जाएगा, जो पहले जून 2025 में पूरा होने वाला था। 63 किमी लंबा यह एक्सप्रेसवे 18 किमी एलिवेटेड और 45 किमी ग्रीनफील्ड रूट पर बनेगा। इसमें तीन बड़े पुल, 28 छोटे पुल, 38 अंडरपास और छह फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है।
इन अन्य परियोजनाओं पर भी चल रहा काम
इस रूट पर और भी कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं चल रही हैं, जिनमें मंधना से सरैंया क्रॉसिंग तक सड़क को फोर लेन करने का काम और सरैंया क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का विस्तार शामिल है। इस ओवरब्रिज को लंबा कर 1129 मीटर किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक की स्थिति बेहतर होगी। इसके अलावा, यूपीसीडा ने ट्रांसगंगा सिटी तक एक फोर लेन पुल का निर्माण भी स्वीकृत किया है, जिसका डिजाइन कार्य चल रहा है।
Also Read
6 Nov 2024 07:46 PM
एकता मर्डर केस में फिर से चौंकाने वाली बात सामने आई। दरअसल एकता मर्डर मामले में हत्यारोपी जिम ट्रेनर विमल कुमार की बाइक जिलाधिकारी आवास में खड़ी मिली। बताया गया कि यह बाइक बीते चार महीनों से यहां खड़ी थी, जिसकी भनक सुरक्षा कर्मचारियों को भी नहीं थी। मामले की जानकारी होते ही प... और पढ़ें