कानपुर में इन दिनों सरकारी हॉस्पिटल के बाहर निजी एम्बुलेंस चालकों का काफी आतंक देखने को मिल रहा है। शहर के हैलट अस्पताल के आसपास सुबह...
Kanpur News : कमीशन के चक्कर में मरीज को प्राइवेट अस्पताल तक पहुंचा रहे अवैध एम्बुलेंस चालक
Jul 31, 2024 19:49
Jul 31, 2024 19:49
कम पैसे में बढ़िया इलाज किए जाने का प्रलोभन
मरीजों को शिकार बनाने वाले इन एंबुलेंस चालकों को भगाने का प्रयास जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो.संजय काला व हैलट के प्रमुख अधीक्षक डॉ.आरके सिंह कई बार कर चुके हैं, लेकिन ‘सेटिंग गेम’ की वजह से इन पर लगाम लगना तो दूर अड्डेबाजी भी नहीं खत्म हो पा रही है। हैलट अस्पताल आने वाले तमाम गंभीर मरीजों के तीमारदारों का आरोप है कि एंबुलेंस संचालकों के दलाल उन्हें निजी अस्पताल में कम पैसे में बढ़िया इलाज किए जाने का प्रलोभन देते हैं। जिसके चलते पीड़ित इनके झांसे में भी आ जाता है और पीड़ित मरीज को उचित इलाज दिलाने के चलते इनके साथ भी चला जाता है। लेकिन यह अपने कमीशन के चलते लोगों को निजी असपतालों में फंसा देते है। इन निजी एम्बुलेंस वालों ने अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों के बीच पैठ बना रखी है। यह लोग एंबुलेंस चालकों को फोन करके मरीज की जानकारी देकर उसके तीमारदारों से मिलवाते हैं।
सीसीटीवी कैमरे होने पर भी 24 घंटे जमे रहते हैं
पुलिस से सेटिंग के चलते एंबुलेंस वालों के दलाल इमरजेंसी में सीसीटीवी कैमरे होने पर भी 24 घंटे जमे रहते हैं और आईसीयू तक में भर्ती मरीजों की पूरी जानकारी रखते हैं। मेडिकल कॉलेज व हैलट अस्पताल प्रशासन इन निजी एम्बुलेंस वालों के खिलाफ थाना स्वरूप नगर और हैलट चौकी में कई बार शिकायत कर चुका है, लेकिन आरोप है कि पुलिस इनका रैकेट तोड़ने में कभी गंभीरता से प्रयास नहीं करती है।
अपनी मियाद पूरी कर चुकी हैं निजी एंबुलेंस
कई निजी एंबुलेंस अपनी मियाद पूरी कर चुकी हैं, इसके बावजूद उनका उपयोग मरीजों व शवों को लाने और ले जाने में हो रहा है। हैलट चौकी प्रभारी अरविंद कुमार ने कुछ समय पहले एक दिन का अभियान चलाकर आधा दर्जन खटारा एंबुलेंस के चालान की जानकारी दी थी। इस पर दो-चार दिन के लिए इमरजेंसी से एंबुलेंस हटकर ओपीडी के पीछे पहुंच गई थीं, लेकिन बाद में फिर वही हाल हो गया।
मरीजों को इलाज के नाम पर लूटने का काम
सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने विधानसभा में हैलट अस्पताल में एंबुलेंस के मकड़जाल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बिना मानक के बड़ी संख्या में निजी एंबुलेंस हैलट अस्पताल परिसर में अवैध रूप से संचालित हैं, इन निजी एंबुलेंस संचालकों पर पाबंदी लगाने और अभियान के संबंध में उन्होंने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से जवाब मांगा। विधायक ने कहा कि एंबुलेंस संचालक सरकारी अस्पताल से मरीजों को बरगलाकर निजी अस्पताल ले जाते हैं, जहां मरीजों को इलाज के नाम पर लूटने का काम किया जाता है।
Also Read
30 Oct 2024 05:47 PM
सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई ह... और पढ़ें