ऑथर Asmita Patel

सोना तस्करी का बड़ा नेटवर्क : कानपुर के सर्राफ से जुड़े तारों की जांच जारी, डीआरआई की कार्रवाई तेज

कानपुर के सर्राफ से जुड़े तारों की जांच जारी, डीआरआई की कार्रवाई तेज
UPT | कानपुर के सर्राफ से जुड़े तारों की जांच जारी

Dec 22, 2024 17:48

शुक्रवार दोपहर लखनऊ नंबर की गाड़ी से डीआरआई के पांच अधिकारी कानपुर पहुंचे। टीम ने नयागंज सराफा बाजार के आसपास सर्च ऑपरेशन...

Dec 22, 2024 17:48

Kanpur News : भोपाल के मेंडोरी के जंगल में मिली लावारिस एसयूवी से बरामद 40 करोड़ रुपये का 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नकदी ने देशभर में हड़कंप मचा दिया है। इस मामले के तार कानपुर से जुड़ते नजर आ रहे हैं। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की लखनऊ टीम ने कानपुर में तस्करी के नेटवर्क की जांच के लिए मोर्चा संभाल लिया है।

डीआरआई की कानपुर में कार्रवाई
शुक्रवार दोपहर लखनऊ नंबर की गाड़ी से डीआरआई के पांच अधिकारी कानपुर पहुंचे। टीम ने नयागंज सराफा बाजार के आसपास सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जानकारी के अनुसार, अधिकारियों का मुख्य निशाना एक स्थानीय सराफ था, जो पहले भी सोना-चांदी की तस्करी के मामलों में संलिप्त पाया गया है। डीआरआई की टीम ने सराफ की दुकान और उसके नेटवर्क पर नजर रखने के लिए दो दिन तक इलाके में निगरानी की, लेकिन सराफ भूमिगत हो गया।

भोपाल में बरामदगी का मामला
आयकर विभाग और लोकायुक्त की टीमों ने भोपाल के जंगल में लावारिस हालत में खड़ी एक एसयूवी से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। बरामद सोना बुलियन के रूप में था, जिसे बड़े पैमाने पर तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।

तस्करी का नेटवर्क और कानपुर कनेक्शन
सूत्रों के मुताबिक सोने की तस्करी का यह नेटवर्क बंगाल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रास्तों से सक्रिय है। इस नेटवर्क से कानपुर का थोक सराफा बाजार भी जुड़ा है। डीआरआई को जानकारी मिली है कि बरामद सोने का लिंक कानपुर के एक बड़े सर्राफ से जुड़ा है। इसी आधार पर डीआरआई की टीम जांच के लिए शहर में डेरा डाले हुए है।

सराफ का बड़ा नेटवर्क
सूत्रों के अनुसार, जिस सर्राफ की तलाश हो रही है। उसने पिछले तीन सालों में तस्करी के जरिए अपना बड़ा नेटवर्क खड़ा किया है। पहले वह चोरी के सोने-चांदी की खरीद-फरोख्त करता था और कई बार पुलिस की गिरफ्त में भी आया। लेकिन हर बार जुर्माने और सुलह के जरिए छूट गया। अब उसने अपनी दुकान बदल ली है और एक बड़े पैमाने पर तस्करी के धंधे में जुट गया है।

कानपुर में सोना तस्करी जारी
कानपुर का थोक सराफा बाजार सोना तस्करी का एक प्रमुख केंद्र बना हुआ है। सूत्रों ने बताया कि तस्करी का सोना अब भी नियमित रूप से यहां आता है और इसे स्थानीय बाजारों में खपाया जाता है।

डीआरआई की जांच जारी
शनिवार को भी डीआरआई की टीम ने नयागंज इलाके में मौजूद रहकर सर्राफ की गतिविधियों पर नजर रखी। हालांकि, सर्राफ का कोई सुराग नहीं मिला। टीम ने बताया कि तस्करी के इस बड़े मामले को लेकर जांच तेज कर दी गई है।

Also Read

अविरल 2024 का हुआ आगाज, स्व.रतन टाटा जैसे कई महान विभूतियों को भी किया गया याद

22 Dec 2024 09:22 PM

कानपुर नगर Kanpur News: अविरल 2024 का हुआ आगाज, स्व.रतन टाटा जैसे कई महान विभूतियों को भी किया गया याद

कानपुर के श्याम नगर स्थित ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 33वां वार्षिकोत्सव अविरल 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडिशनल लेबर कमिश्नर सौम्या पांडे और लोकसभा सांसद रमेश अवस्थी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। और पढ़ें