किदवईनगर विधानसभा के विधायक के एक बार फिर से बोल बिगड़े हुए दिखाई दे रहा है। जूही खलवा पुल में होने वाले जलभराव को लेकर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाते हुए और उसको मुर्गा...
Kanpur News : विधायक महेश त्रिवेदी के बिगड़े बोल, जलभराव को लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर को लगाई फटकार
Aug 19, 2024 01:36
Aug 19, 2024 01:36
नगर निगम के अधिकारियों के साथ खलवा पुल का किया निरीक्षण
बता दें, बिना बारिश हुए ही कल जुही खलवा पुल पानी से भर गया। मिली जानकारी के अनुसार जूही खलवा पुल की सम्पवेल की कल शनिवार को मोटर खराब हो गई, जिससे पानी बैक फ्लो हो गया और खलवा पुल लबालब पानी से भर गया। वही पुल भर जाने की वजह से उत्तर से दक्षिण इलाके की कनेक्टिविटी टूट गई। मोटर खराब होने की वजह से 4 दिन के लिए उस रास्ते को बंद कर दिया गया। क्योंकि जब तक पानी ख़त्म नही होगा तब तक मोटर नहीं ठीक की जा सकती है। इसी को लेकर आज किदवईनगर विधायक महेश त्रिवेदी ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ खलवा पुल का निरीक्षण किया।
कंपनी के सीईओ को फ़ोन पर लगाई फटकार
इस दौरान जिस कंपनी को यह जिम्मेदारी दी गई है उसके प्रोजेक्ट मैनेजर को जमकर फटकार लगाई और कहा कि अगर इस तरह की समस्या दोबारा आई तो कान पकड़कर उठक बैठक लगवाऊंगा, मुर्गा बनाऊंगा और जूतों की माला पहनवाऊंगा। साथ ही इस दौरान उन्होंने कंपनी के सीईओ से भी फ़ोन पर बात करते हुए फटकार लगाई। विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि जलभराव से जनता परेशान आप लोगों की लापरवाही की वजह से कानपुर के लोगों को यह दिन देखना पड़ रहा है। दिल्ली की वजह अगर तुम कानपुर में होते तो तुमको यही मुर्गा बनाते। वही महेश त्रिवेदी द्वारा अधिकारियों को फटकार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है।
190 एचपी का पंप खराब था
जानकारी के मुताबिक जलभराव से निराकरण को उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित सीवेज पंपिंग स्टेशन का संचालन मेसर्स के आरएमपीएल द्वारा किया जा रहा है। इस पंपिंग स्टेशन में पांच पंप लगे हैं। जिसमें से 190 एचपी का पंप खराब था। जिसकी मरम्मत कंपनी द्वारा कराई जानी थी। ऐसा न होने से पंपिंग स्टेशन में लगी मोटर डूब गई। इसी वजह से पंप हाउस चालू नहीं हो सका और जलभराव हुआ है।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 PM
कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें