Kanpur News :  पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन 36698 परीक्षार्थियों ने दिया एग्जाम, 15441 ने छोड़ा इम्तिहान

पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन 36698 परीक्षार्थियों ने दिया एग्जाम, 15441 ने छोड़ा इम्तिहान
UPT | परीक्षा केंद्र में मौजूद पुलिस

Aug 24, 2024 00:40

कानपुर के 69 परीक्षा केंद्र आज शुक्रवार से आयोजित होने वाली परीक्षा में पुलिस ने हाईटेक सॉफ्टवेयर की मदद से एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस भर्ती परीक्षा...

Aug 24, 2024 00:40

Kanpur News : कानपुर के 69 परीक्षा केंद्र आज शुक्रवार से आयोजित होने वाली परीक्षा में पुलिस ने हाईटेक सॉफ्टवेयर की मदद से एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के बारे में भी जानकारी दी है। पहले दिन की हुई परीक्षा में आज 36 698 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तो वही 15,441 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। प्रथम पाली में 25800 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था जिसमें 18175 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। वहीं द्वितीय पाली में 25800 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था जिसमें से 18,514 अभ्यर्थी उपस्थित हुए दोनों पालियों में कुल 36698 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी।



24, 25 और 30 व 31 को आयोजित होगी परिक्षा
बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती की आज से भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है जो 24, 25 और 30 व 31 को आयोजित होगी। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा वृहद स्तर से तैयारी की गई थी ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैले और परीक्षा शांतिपूर्ण निपटे। इस क्रम में पुलिस ने शांति पूर्ण परीक्षा भी निपटा दी है तो वही पहले दिन की आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में हाईटेक सॉफ्टवेयर की मदद से डीएवी इंटर कॉलेज से एक शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी भी की है।

धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज
मामले को लेकर डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस भर्ती बोर्ड की परीक्षा की द्वितीय पाली में अभ्यर्थियों का प्रवेश हो रहा था। इस दौरान मथुरा के ग्राम अलीपुर कोतवाली निवासी योगेश सारस्वत के आधार की ऑनलाइन जांच की गई, तब पता चला कि उसके दो आधार कार्ड है। उसने बताया कि उसने 2010 में मथुरा जमुना पार के सोबरेन इंटर कॉलेज से हाई स्कूल किया था। इस दौरान जन्मतिथि 10 जनवरी 1995 थी। ओवर ऐज होने के चलते 2016 में 1 जनवरी 2000 जन्म तिथि दिखाते हुए योगेश कुमार सारस्वत नाम से दोबारा हाई स्कूल की परीक्षा पास की। मार्कशीट में जन्मतिथि कम होने के बाद इसी जन्म तिथि के आधार पर दूसरा आधार कार्ड भी बनवाना पड़ा। जांच के दौरान पुलिस और स्टाफ के पास मौजूद हाईटेक सॉफ्टवेयर और एआई तकनीक से फर्जीवाड़ा करने वाला अभ्यर्थी योगेश सारस्वत को पकड़ा गया। केंद्र पर मौजूद दरोगा रजनीश पाल की तहरीर पर आरोपी योगेश के खिलाफ कूटचरित दस्तावेजों का इस्तेमाल धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। छात्र को शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

Also Read

इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, सरकार ने जाजमऊ आगजनी मामले में सजा बढ़वाने की अपील दायर

19 Sep 2024 04:30 PM

कानपुर नगर पूर्व विधायक: इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, सरकार ने जाजमऊ आगजनी मामले में सजा बढ़वाने की अपील दायर

कानपुर के जाजमऊ आगजनी मामले में सरकार ने इरफान उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ सजा बढ़वाने की अपील दायर की है। इसके साथ ही विशेष अदालत द्वारा षड़यंत्र से बरी किए जाने को लेकर चुनौती दी है। कोर्ट इसी मामले में 24 सितंबर को सुनवाई करेगी। और पढ़ें