डॉ. सोनेलाल पटेल एजुकेशन सेंटर की एक ओमिनी वैन, जो बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी, एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में यश तिवारी और निष्ठा नामक दो बच्चों की...
स्कूल वैन दुर्घटना : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां सहित प्रिंसिपल पर आरोप, कानपुर पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
Jul 29, 2024 09:33
Jul 29, 2024 09:33
- कानपुर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो मासूम बच्चों की जान गई थी
- वैन चालक, ट्रक चालक और लोडर चालक को जेल भेजा गया
- स्कूल की प्रिंसिपल और प्रबंधक भी लापरवाही में दोषी
पीड़ित परिवार की शिकायत पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने शुरुआती जांच में वैन चालक हरिओम कटियार, ट्रक चालक सरफराज और लोडर चालक ऋषि कटियार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हरिओम कटियार पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया, जबकि अन्य दो पर लापरवाही से मौत का आरोप लगा। लेकिन जांच यहीं नहीं रुकी। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन की भूमिका की भी गहन जांच की।
केंद्रीय मंत्री की मां पर लगा आरोप
विस्तृत जांच के बाद, पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल दीपा निगम और प्रबंधक कृष्णा पटेल को भी इस त्रासदी में लापरवाही का दोषी पाया है। उल्लेखनीय है कि कृष्णा पटेल केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की मां हैं। दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304A के तहत लापरवाही से मौत का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने अब इन दोनों के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल कर दी है।
ड्राइवर के पास नहीं था लाइसेंस
इस मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जांच में पाया गया कि वैन स्कूल द्वारा ही संचालित की जा रही थी और वैन चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। इसके अलावा, कुछ बच्चों ने बयान दिया कि प्रिंसिपल दीपा निगम ने ही अपनी वैन मंगवाकर बच्चों को बैठाया था। इस जांच में कुल 40 लोगों के बयान दर्ज किए गए, जिसमें बच्चे भी शामिल थे। यह मामला अब न्यायालय में विचाराधीन है, जहां सभी आरोपी अपना पक्ष रखेंगे।
Also Read
22 Nov 2024 05:28 PM
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती मनाई जा रही है। इटावा में नेताजी की समाधी स्थल पर प्रो. रामगोपाल यादव और आदित्य यादव समेत कार्यकर्ता पहुंचे। सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके परिवारीजन भावुक हो गए। और पढ़ें