बदलता उत्तर प्रदेश : कानपुर का प्रवेश द्वार होगा नया-नवेला, भौंती से विजय नगर तक सड़क होगी फोरलेन

कानपुर का प्रवेश द्वार होगा नया-नवेला, भौंती से विजय नगर तक सड़क होगी फोरलेन
UPT | फोरलेन का होगा निर्माण।

Sep 18, 2024 01:01

कानपुर के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। जाजमऊ के बाद अब भौंती प्रवेश द्वार से विजय नगर चौराहे तक की सड़क को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा

Sep 18, 2024 01:01

Kanpur News : कानपुर के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। जाजमऊ के बाद अब भौंती प्रवेश द्वार से विजय नगर चौराहे तक की सड़क को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। जिसमें चौड़ीकरण के साथ-साथ सौंदर्यीकरण और हरियाली को भी प्राथमिकता दी जाएगी। यह सड़क शहर के प्रमुख प्रवेश बिंदुओं में से एक है, और इसके चौड़ीकरण से न केवल यातायात व्यवस्था बेहतर होगी बल्कि शहर की खूबसूरती भी बढ़ेगी।

भौंती से विजय नगर तक का चौड़ीकरण
भौंती से विजय नगर चौराहा तक की आठ किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन में तब्दील करने की योजना है। वर्तमान में यह सड़क अव्यवस्थित और संकरी हो चुकी है, जिसके कारण यातायात में काफी बाधाएं आती हैं। विशेष रूप से ट्रकों और अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क पर कब्जा किया गया है, जिससे यह और भी संकरी हो जाती है। इस कारण से यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, जो स्थानीय निवासियों और आने-जाने वालों के लिए एक बड़ी परेशानी का कारण है।

चौड़ीकरण की योजना के तहत सड़क को 14 मीटर से अधिक चौड़ा किया जाएगा। इस काम को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए सबसे पहले सड़क के किनारों पर फैले अतिक्रमण को हटाया जाएगा। अरमापुर नहरिया पुल के किनारे और अन्य क्षेत्रों में लगी दुकानों और ट्रक पार्किंग से बची हुई जगह को खाली कर, उसे यातायात के लिए उपयुक्त बनाया जाएगा।

हरियाली और लाइटिंग का सौंदर्यीकरण
सिर्फ चौड़ीकरण ही नहीं, बल्कि इस योजना का उद्देश्य सड़क के दोनों ओर हरियाली और आधुनिक लाइटिंग व्यवस्था भी करना है। योजना के अनुसार, सड़क के किनारे पेड़-पौधे लगाए जाएंगे, जिससे न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि सड़क का सौंदर्य भी बढ़ेगा। इससे बाहर से आने वाले लोगों को कानपुर का एक सकारात्मक और सुंदर चेहरा देखने को मिलेगा। शहर के प्रवेश द्वार को हरा-भरा और आकर्षक बनाने के साथ ही, सड़क पर लाइटिंग की आधुनिक व्यवस्था भी की जाएगी। एलईडी लाइट्स के जरिए सड़क को रोशन किया जाएगा, जिससे रात के समय यातायात और भी सुरक्षित और सुगम हो सकेगा।

अतिक्रमण मुक्त सड़क
सबसे बड़ी समस्या जो इस परियोजना के सामने आ रही है, वह है सड़क पर किए गए अतिक्रमण। ट्रक वालों और दुकानदारों द्वारा सड़क के किनारे अतिक्रमण कर लिया गया है, खासकर अरमापुर नहरिया पुल के किनारे। खाद्य सामग्री की दुकानों के कारण वहां खड़े वाहन जाम की स्थिति पैदा करते हैं। इस अतिक्रमण के चलते सड़क की चौड़ाई घटकर मात्र 14 मीटर तक रह गई है, जबकि इसका पूरा उपयोग किया जा सकता था।

इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाकर उसे पूरी तरह से यातायात के लिए सुचारू किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य यह है कि सड़क का इस्तेमाल केवल आवागमन के लिए हो और कोई भी अनाधिकृत रूप से सड़क पर कब्जा न करे।

Also Read

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में नवाब सिंह के खिलाफ 95 पन्नों की चार्जशीट तैयारी, कल पुलिस करेगी दाखिल

19 Sep 2024 02:56 PM

कन्नौज Kannauj Rape Case: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में नवाब सिंह के खिलाफ 95 पन्नों की चार्जशीट तैयारी, कल पुलिस करेगी दाखिल

कन्नौज पुलिस ने नवाब सिंह दुष्कर्म मामले में 95 पन्नों की चार्जशीट तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पुलिस पॉक्सो कोर्ट में दाखिल करेगी। और पढ़ें