कानपुर में गुरुवार की सुबह हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया। आकाशीय बिजली कानपुर के शिवाला स्थित कैलाश मंदिर पर सुबह लगभग 6:10 बजे उस वक्त गिरी, जब लोग...
Kanpur News : प्राचीन शिव मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, पूजा कर रहे भक्तों में अफरा-तफरी मची
Jul 11, 2024 15:05
Jul 11, 2024 15:05
मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त
मंदिर के पास रहने वाले आकाश मिश्रा ने बताया कि सुबह हम लोग घरों में सो रहे थे। लगभग 5:45 का समय था, उस समय इतना तेज धमका हुआ कि लगा जैसे कहीं बम का धमाका हुआ हो। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर के शिखर पर आकाशीय बिजली गिरी है, जिससे मंदिर के ऊपर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
बाहर की ओर भागे श्रद्धालु
मंदिर में पूजा करने पहुंचीं आशा देवी ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में पूजा कर रहे थे।तभी आकाशीय बिजली गिरी। तेज धमाका हुआ। कई श्रद्धालु बाहर की तरफ भागे। एक महिला श्रद्धालु तो रोने लगी। सभी ने उसको समझाया कि कहीं जाने की जरूरत नहीं है। बाबा भोलेनाथ सबकी रक्षा करेंगे।
देखने वालों की भीड़ लगी
मंदिर के पुजारी ने बताया कि सुबह 5:00 मंगला आरती होती है। आरती के बाद सुबह भक्त आना शुरू हो जाते हैं। करीब सुबह 6:10 बजे आकाशीय बिजली गिरी। बिजली गिरने के बाद मंदिर के अंदर रखी लोहे की अलमारी में भी करंट आ गया। हालांकि किसी भी भक्त को कोई नुकसान नहीं हुआ। मंदिर के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने की खबर जैसे ही फैली, देखने वालों की भीड़ लग गई।
Also Read
15 Jan 2025 05:38 PM
फर्रुखाबाद में श्री रामनगरिया मेले के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मेले में एक एलपीजी सिलिंडर से गैस लीक होने लगी। इस दौरान किसी ने सिलिंडर पुल से नीचे फेंक दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। और पढ़ें