कानपुर मंधना फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है। जीटी रोड चौड़ीकरण का काम पूरा होने के साथ ही कानपुर से दिल्ली का सफर बेहद आसान हो जाएगा।
Kanpur News : मंधना फ्लाईओवर तैयार, कानपुर से दिल्ली का सफर होगा आसान
Apr 15, 2024 20:05
Apr 15, 2024 20:05
वर्ष 2019 में 284 किलोमीटर लंबे कानपुर-अलीगढ़ हाईवे का कार्य 3500 करोड़ की लागत से शुरू किया गया था। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को आईआईटी कानपुर से कन्नौज तक 132 किलोमीटर का काम सौंपा गया था। जिसमें से जीटी रोड का 72 किलोमीटर का हिस्सा कन्नौज व 60 किलोमीटर का हिस्सा कानपुर जिले में है। हाईवे का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद मंधना-बिठूर क्रॉसिंग पर हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग का काम न होने के कारण 1.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण रूका हुआ था। जिसके लिए एनएचएआई ने पूर्वोत्तर रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा था जो कि काफी समय से लंबित पड़ी हुई था।
रेलवे से मिली एनओसी
रेलवे से एनओसी मिलने के बाद एनएचएआई ने हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग का काम कराने के बाद फ्लाईओवर निर्माण का काम शुरू किया था। फ्लाईओवर निर्माण के पुल पर रंगाई, लाइटिंग व मार्किंग का काम कराया जा रहा था, जो पूरा हो चुका है। सोमवार से फ्लाईओवर राहगीरों के लिए खोल दिया जाएगा। फ्लाईओवर निर्माण के बाद अब कानपुर अलीगढ़ सिक्सलेन हाईवे पर फर्राटा भर सकेंगे। जिससे महज चार घंटे में कानपुर से दिल्ली राहगीर पहुंच जाएंगे।
ऐसे कम हो जाएगी कानपुर से दिल्ली की दूरी
कानपुर-अलीगढ़ हाईवे बनने से राजधानी की दूरी कम हो जाएगी। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक सिक्सलेन हाईवे बन जाने से कानपुर से नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली का सफर सुहाना हो जाएगा। इस मार्ग से दिल्ली की दूरी 420 किमी है, जबकि इटावा होकर दिल्ली जाने पर 510 किमी का सफर तय करना पड़ता है।
टोल दरों की में बढ़ोत्तरी के लिए मुख्यालय से मांगी जाएगी अनुमति
एनएचएआई अजय सिंह के मुताबिक 1.5 किलोमीटर लंबे मंधना एलिवेटेड फ्लाईओवर का काम पूरा हो चुका है। सोमवार से राहगीरों से फ्लाईओवर का खोल दिया जाएगा। जिससे राहगीर दिल्ली का सफर आसानी से तय कर सकेंगे। हाईवे का निर्माण पूरा होने के बाद टोल दरों की में बढ़ोत्तरी के लिए मुख्यालय से अनुमति मांगी जाएगी।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 PM
कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें