शहर में ट्रैफिक जाम के बीच मेट्रो बनी सहारा: नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में मेट्रो से निकले लोग

नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में मेट्रो से निकले लोग
UPT | मेट्रो के सफर का आंनद लेते शहरवासी

Jan 01, 2025 19:54

कानपुर शहरवासियों ने आज नए साल का स्वागत मेट्रो की शानदार राइड के साथ किया। बच्चे हों या बड़े, नए साल पर बाहर घूमने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में कानपुर मेट्रो को चुना। जहां एक तरफ शहर की अधिकतर सड़कों पर जाम लगा हुआ था, वहां मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए सफर सुविधाजनक और सुकून भरा रहा।

Jan 01, 2025 19:54

Kanpur News: कानपुर शहरवासियों ने आज नए साल का स्वागत मेट्रो की शानदार राइड के साथ किया। बच्चे हों या बड़े, नए साल पर बाहर घूमने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में कानपुर मेट्रो को चुना। जहां एक तरफ शहर की अधिकतर सड़कों पर जाम लगा हुआ था, वहां मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए सफर सुविधाजनक और सुकून भरा रहा।

शहर को हॉट स्पॉट बनी रही मेट्रो लाइन

मेट्रो लाइन दिन भर शहर का हॉट स्पॉट बनी रही। मोतीझील स्टेशन पर आयोजित पुस्तक मेले में भी लोगों ने जमकर खरीददारी की। यात्रियों के मेट्रो राइड के लिए आने का क्रम देर शाम में भी जारी रहा। रेवेन्यू ऑपरेशन्स बंद होने तक (रात 10 बजे) मेट्रो की राइडरशिप करीब 10 हज़ार तक पहुँच जाने की संभावना है।

प्रबंध निदेशक ने दी जानकारी

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि, 'आपके प्यार और समर्थन से कानपुर मेट्रो के लिए नए साल की शुरुआत बहुत गर्मजोशी भरी रही। मुझे लगता है कि यह सिर्फ शुरुआत है, नए साल में कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाओं का विस्तार कानपुर सेंट्रल तक हो जाएगा जिससे यात्रियों की संख्या में और भी वृद्धि होगी। हम कानपुर मेट्रो के प्रति शहरवासियों इस निरंतर विश्वास के लिए उनके आभारी हैं। यूपीएमआरसी की पूरी टीम की ओर से, मैं कानपुर के सभी लोगों को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।''

Also Read

पनकी में पुराने कूड़े के ढेर को किया जाएगा खत्म, होगा ये काम......

4 Jan 2025 11:50 AM

कानपुर नगर Kanpur News: पनकी में पुराने कूड़े के ढेर को किया जाएगा खत्म, होगा ये काम......

कानपुर के पनकी स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के 20 एकड़ में 15 वर्षों से जमे कूड़े का ढेर जल्द ही खत्म होगा। इसको लेकर अब शासन भी गंभीर हो गया है। एक या दो दिनों बाद स्टेट मिशन निदेशक अनुज झा कानपुर में कूड़े के पहाड़ का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। इसके बाद लीगेसी बेस्ट को न... और पढ़ें