सांसद चंद्रशेखर ने मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के अलावा दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Baghpat News : सांसद चंद्रशेखर पहुंचे जितेंद्र के घर, बोले- संसद में उठेगा दलित युवक की मौत और उत्पीड़न का मुद्दा
Jan 04, 2025 20:17
Jan 04, 2025 20:17
- मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा की मांग
- बोले भाजपा की सरकार में दलितों का उत्पीड़न बढ़ रहा
- परिवार के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ते हुए जितेंद्र की मौत
परिजनों को सांत्वना दी
आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और नगीना सांसद चंद्रशेखर बागपत में खेकड़ा कस्बे की पट्टी धंधान के रविदास मंदिर में जितेंद्र के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने जितेंद्र के परिजनों को सांत्वना दी। सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि जितेंद्र की मौत और उसके परिवार के उत्पीड़न का मुद्दा संसद में जरूर उठेगा। उन्होंने मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के अलावा दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
अपने परिवार के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ा जितेंद्र
सांसद चंद्रशेखर ने कहा, जितेंद्र के परिवार के साथ जो कुछ हुआ। उसमें प्रशासन और पुलिस की लापरवाही है। जितेंद्र अपने परिवार के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ता रहा। उसको इंसाफ नहीं मिला। इससे परेशान होकर ही जितेंद्र ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। इससे दलित समाज में आक्रोश का माहौल है।
दोबारा विवेचना के आदेश पहले जारी होते तो...
नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि जितेंद्र अगर एक बार उनसे मिलता तो वह आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम नहीं उठाता। उन्होंने कहा कि पुलिस दोबारा विवेचना के आदेश पहले जारी करती तो जितेंद्र की जान बच सकती थी। जितेंद्र की मौत होने से परिवार को बेटी की शादी टालनी पड़ी। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में दलितों का शोषण हो रहा है। दलितों को न्याय नहीं मिलने पर उनको आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाना पड़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरगाह पर चादर भेजने पर कहा
नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर भेजने पर हिंदू संगठनों ने जिस तरह से विरोध किया है ये उनका घर का मामला है। हमे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। सांसद ने कहा कि देश में बेरोजगारी और नशाखोरी हर गांव में तेजी से फैल रही है।
Also Read
6 Jan 2025 02:01 PM
पूछताछ के दौरान युवक ने बदमाशों के द्वारा चोरी किए गए जेवरात मेरठ में सराफ कारोबारी रणजीत जैन की दुकान पर बेचना बताया। मथुरा पुलिस आरोपी की निशानदेही पर रविवार रात मेरठ पहुंची। और पढ़ें