कन्नौज में एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नर्सिंग छात्रा को कार से कुचल कर मार डाला। सिरफिरा युवक छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था। इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में एसपी ने लापरवाही बरतने वाले कोतवाल, दारोगा और हेडकांस्टेबल को निलंबित कर दिया था।
एकतरफा प्यार में छात्रा की हत्या: शादी से इंकार करने पर नर्सिंग छात्रा को कार से कुचल कर मार डाला, कोतवाली प्रभारी समेत दारोगा-हेडकांस्टेबल निलंबित
Nov 16, 2024 10:54
Nov 16, 2024 10:54
- छात्रा को कार से कुचलने वाला युवक ननिहाल में रहता था।
- शादी से इंकार के बाद चाचा को पीटा था, पुलिस ने करा दिया समझौता।
- घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने।
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित पालपुर गांव निवासी राम नरेश किसान हैं। रामनरेश की बेटी कुसुमलता उर्फ रिंकी फर्रुखाबाद स्थित बघार स्थित मेडिकल कॉलेज में एएनएम की पढ़ाई कर रही थी। मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के कुढ़रा गांव निवासी अरुण का ननिहाल पालपुर गांव में है। अरुण बीते कई साल से ननिहाल में रह रहा था। बताया जा रहा है कि अरुण एक तरफा प्यार करता था, और शादी करना चाहता था।
छात्रा ने शादी से किया था इंकार
अरुण ने रिंकी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन उसने शादी से इंकार कर दिया था। इसके बाद से लगातार युवक शादी का दबाव बना रहा था, जान से मारने की धमकी दे रहा था। अरुण ने बीते 27 अक्टूबर को रिंकी के चाचा से मारपीट की थी। इसके बाद छात्रा तीन दिनों तक कॉलेज नहीं गई थी। छात्रा के चाचा ने कोतवाली में तहरीर दी थी। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।
परिवार की इज्जत बचाने में गई जान
अरुण ने 12 नवंबर को गांव से सौरिख जाने वाले रास्ते पर स्कॉर्पियो ने छात्रा को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को लखनऊ के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को रिंकी की मौत हो गई, बेटी की मौत से पिता बद हवास हो गए। उन्होंने बताया कि परिवार की इज्जत बचाने में बेटी की जान चली गई। शादी से इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था, छोटे भाई से मारपीट की। इज्जत का हवाला देकर पुलिस ने समझौता करा दिया।
युवक पर मुकदमा दर्ज
कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि छात्रा की मौत के मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कोतवाली प्रभारी सचिन कुमार सिंह, दारोगा राजकुमार पटवा और हेडकांस्टेबल उपदेश कुमार को निलंबित किया गया है।